बलिया की पांच खबरे : सड़क हादसे में महिला की मौत, छात्रा घायल और...

बलिया की पांच खबरे : सड़क हादसे में महिला की मौत, छात्रा घायल और...

मारपीट के मामले में पांच नामजद
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के शेर गांव स्थित मुख्य मार्ग पर वाहन क्षतिग्रस्त करने व मारपीट कर एक व्यक्ति को घायल करने के मामले में पांच नामजद समेत 15 से 20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। थाना क्षेत्र के पंचफेड़वा निवासी सुनील यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह अपने चचेरे भाई राजप्रताप यादव अपने परिवार के लोगों के साथ निजी कार से 14 फरवरी की रात्रि को रिश्तेदारी से घर लौट रहे थे। शेर (बड़की सेरिया) गांव से गुजरते वक्त एक शादी के बराती सचितानंद सिंह सहित पांच लोग व 15-20 अन्य अज्ञात घराती व अन्य सड़क पर हुड़दंग कर रहे थे। जब उन्होंने पास लेने के लिए हाॅर्न बजाया तो वे नाराज हो गए। कार को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद उसे और उसके भाई राजप्रताप यादव पर राॅड, डंडे और ईंट से हमला कर दिया।

वापस कराया पचास हजार
बलिया साइबर टीम ने सोमवार को जालसाजों के खाते से पचास हजार वापस कराया। जापलिनगंज निवासी आर्यन कुमार यादव ने 19 जनवरी को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके केनरा बैंक के खाते से 24 मई 2024 को एक लाख चालीस हजार दो सौ अ‌ट्ठासी रुपये फर्जी तरीके से स्थानांतरित कर लिया गया था। मुकदमा दर्ज कर साइबर टीम ने जांच शुरू की। न्यायालय के आदेश के क्रम में धोखाधड़ी की धनराशि पचास हजार रुपये उनके खाते में वापस करा दिया गया है। शेष धनराशि वापस कराने के लिए टीम जुटी हुई है।


सड़क दुर्घटना में छात्रा घायल
रसड़ा-प्रधानपुर मार्ग के प्रधानपुर चट्टी के समीप सोमवार को तेज रफ्तार बाइक के धक्के से छात्रा सोनम यादव निवासी प्रधानपुर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा ई-रिक्शा के इंतजार में सड़क के पास खड़ी थी कि पीछे से आ रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया। गंभीर रूप से घायल सोनम को रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चिकित्सकों ने मऊ के लिए रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े बलिया में महिला को टक्कर मार पलटी तेज रफ्तार बाइक, बालिका समेत दो की मौत, दम्पती रेफर

सड़क हादसे में महिला की मौत
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के घूरी बाबा के टोला के पास सोमवार की आरान्ह हुए सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि बेटा समेत दो घायल है। सिकन्दरपुर कस्बा निवासी 60 वर्षीय सुनील जायसवाल अपनी मां शांति देवी (85) व भतीजा अंकित जायसवाल (22) के साथ बलिया से लौट रहे थे। बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर घूरी बाबा के टोला के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इससे तीनों लोग घायल हो गये। सीएचसी से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां शांति को मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़े 14 July ka Rashifal : ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल

मां-बेटा सहित पांच पर जालसाजी का मुकदमा
भूमि रजिस्ट्री करने के मामले में मां-बेटा सहित पांच के खिलाफ बलिया कोतवाली पुलिस ने जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है। रामपुर उदयभान निवासी रमाशंकर पांडेय ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उनके गांव के स्व. परमेश्वर पांडेय सह खातेदार हैं। देवकली और माधोपुर में स्थित भूमि को लेकर उप जिलाधिकारी की अदालत में बंटवारा का मुकदमा चल रहा है। इसी बीच 19 जून 2018 को उसकी भूमि को शिवमुनी देवी पत्नी स्व. परमेश्वर पांडेय और उनके बेटे जयशंकर पांडेय, विजय शंकर पांडेय, अजय शंकर पांडेय ने साजिश के तहत उर्मिला मिश्रा को रजिस्ट्री कर दी। आरोप लगाया कि आरोपितों ने फ्राड किया है। पुलिस इस मामले में शिवमुनी देवी सहित पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है

 

रोहित सिंह मिथिलेश

Post Comments

Comments

Latest News

16 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल  16 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, ज्योतिष गुरु पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल 
घर में चीजें अक्सर टूटती रहती हैं या बिना कारण खराब हो जाती हैं, तो यह नकारात्मक ऊर्जा का संकेत...
Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी