ऑनलाइन हाजिरी पर बिशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष ने किया यह ऐलान

ऑनलाइन हाजिरी पर बिशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष ने किया यह ऐलान

बलिया : डिजिटाइजेशन (ऑनलाइन अटेंडेंस) को लेकर बिशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के प्रान्तीय नेतृत्व, सह जिलाध्यक्षों/जिलामंत्री के साथ आहूत ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि एसोसिएशन शिक्षक उत्पीड़न वाले इस तुगलकी फरमान के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेगा।

आंदोलन के प्रथम चरण में 08 जुलाई से 14 तक डिजिटलाइजेशन का पुरजोर विरोध करते हुए प्रदेश के सभी शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। 15 जुलाई को प्रत्येक जनपदों द्वारा विरोध-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक भावनाओं के समादर में हमारा सार्थक प्रयास चल रहा है कि विभिन्न संगठनों को एकमंच पर लाकर समन्वय बनाते हुए निर्णायक संघर्ष किया जाय।

इस मुद्दे को एसोसिएशन बहुत ही गंभीरता के साथ लिया है। हम त्रिस्तरीय संघर्ष की व्यूह रचना कर सड़क, सदन और न्यायालय चाहें जैसे भी हो शिक्षक सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जीत कर रहेंगे। इसके लिए प्रदेश लीगल टीम को निर्देशित भी किया जा चुका है। अगले चरण के संघर्ष के लिए यथाशीघ्र अन्य संगठनों के साथ समन्वय बनाते हुए चरणबद्ध आंदोलनों/संघर्ष की रूप रेखा की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़े Ballia News : धारदार हथियार से युवक पर हमला, हालत गंभीर

बलिया जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे व जिला महामंत्री धीरज राय ने संयुक्त रुप से जनपद के सभी शिक्षक साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सभी 08 जुलाई से 14 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर अपना प्रतिरोध दर्ज करायें। जिला संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई हमारी गुलामी से आजादी तक की है, अतेव हम सभी शिक्षक बढ़-चढ़ कर इनमें भाग लें।

यह भी पढ़े पत्नी के टॉर्चर से परेशान युवक ने उठाया खौफनाक कदम, Video में बोला- बस इतनी ही थी जिंदगी

कोषाध्यक्ष नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि एसोसिएशन संघर्षो में विश्वास रखता है और हम सभी शिक्षक अपने संघर्षो के दम पर जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील किया कि प्रथम चरण के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायें व इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्विटर (X) आदि पर ट्रेण्ड करा कर अपनी आवाज को बल प्रदान करें।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में पदयात्रा संग 'फेफना खेल महोत्सव' का भव्य आगाज बलिया में पदयात्रा संग 'फेफना खेल महोत्सव' का भव्य आगाज
-लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर हुई 10 किमी की पदयात्रा -पूर्व सांसद नीलम सोनकर संग चले पूर्व मंत्री उपेंद्र...
Ballia Education : CBSE से सीनियर सेकेंडरी की मान्यता मिलते ही बैरिया क्षेत्र का पहला विद्यालय बना मां मालती देवी मेमोरियल स्कूल चकिया
पति और बेटे को छोड़ जिम ट्रेनर के साथ मिली विवाहिता, परिजनों का हंगामा
7 फेरे लिए, डीजे पर दूल्हे संग नाची, लेकिन विदाई से पहले गायब हो गई दुल्हन
स्टेशन मास्टर पति की दूसरी शादी की सूचना मिलते ही बलिया पहुंची पत्नी
ASI पति को पराई महिला संग देख भड़की पत्नी, पुलिस चौकी में ही कर दी जमकर कुटाई, VIDEO वायरल
BALLIA BREAKING : आज सात घंटे बंद रहेगी बलिया के इस इलाके की बिजली