ऑनलाइन हाजिरी पर बिशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष ने किया यह ऐलान

ऑनलाइन हाजिरी पर बिशिष्ट BTC शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने लिया बड़ा फैसला, प्रदेश अध्यक्ष ने किया यह ऐलान

बलिया : डिजिटाइजेशन (ऑनलाइन अटेंडेंस) को लेकर बिशिष्ट बी.टी.सी. शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र. के प्रान्तीय नेतृत्व, सह जिलाध्यक्षों/जिलामंत्री के साथ आहूत ऑनलाइन बैठक को संबोधित करते हुए प्रान्तीय अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि एसोसिएशन शिक्षक उत्पीड़न वाले इस तुगलकी फरमान के खिलाफ निर्णायक संघर्ष करेगा।

आंदोलन के प्रथम चरण में 08 जुलाई से 14 तक डिजिटलाइजेशन का पुरजोर विरोध करते हुए प्रदेश के सभी शिक्षक काली पट्टी बांध कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे। 15 जुलाई को प्रत्येक जनपदों द्वारा विरोध-प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षक भावनाओं के समादर में हमारा सार्थक प्रयास चल रहा है कि विभिन्न संगठनों को एकमंच पर लाकर समन्वय बनाते हुए निर्णायक संघर्ष किया जाय।

इस मुद्दे को एसोसिएशन बहुत ही गंभीरता के साथ लिया है। हम त्रिस्तरीय संघर्ष की व्यूह रचना कर सड़क, सदन और न्यायालय चाहें जैसे भी हो शिक्षक सम्मान और स्वाभिमान की लड़ाई जीत कर रहेंगे। इसके लिए प्रदेश लीगल टीम को निर्देशित भी किया जा चुका है। अगले चरण के संघर्ष के लिए यथाशीघ्र अन्य संगठनों के साथ समन्वय बनाते हुए चरणबद्ध आंदोलनों/संघर्ष की रूप रेखा की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़े 27 व 28 नवम्बर को बलिया में लगेगा रोजगार मेला, देखें योग्यता और उम्र

बलिया जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम चौबे व जिला महामंत्री धीरज राय ने संयुक्त रुप से जनपद के सभी शिक्षक साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश के क्रम में सभी 08 जुलाई से 14 जुलाई तक काली पट्टी बांध कर अपना प्रतिरोध दर्ज करायें। जिला संरक्षक अरुण कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि यह लड़ाई हमारी गुलामी से आजादी तक की है, अतेव हम सभी शिक्षक बढ़-चढ़ कर इनमें भाग लें।

यह भी पढ़े Ballia News : दोषसिद्ध अभियुक्त को 5 वर्ष सश्रम कारावास, अर्थदंड भी

कोषाध्यक्ष नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि एसोसिएशन संघर्षो में विश्वास रखता है और हम सभी शिक्षक अपने संघर्षो के दम पर जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपील किया कि प्रथम चरण के कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर अपनी भागीदारी निभायें व इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, ट्विटर (X) आदि पर ट्रेण्ड करा कर अपनी आवाज को बल प्रदान करें।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस
बलिया : कुछ अच्छा करने के लिए बड़ी सोच और विज़न ज़रूरी है, जो पैसों से ज़्यादा अहम है। पैसा...
Good news for liquor Enthusiasts : बलिया में क्रिसमस और New Year पर देर रात तक खुलेंगी आबकारी दुकानें
24 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बांग्लादेश में हिंदू युवक की हत्या पर बलिया में उबाल, फूंका गया मोहम्मद यूनुस का पुतला
विधायक खेल स्पर्धा : बांसडीह में खिलाड़ियों में दिखा गजब का उत्साह
बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि
रेप केस में पूर्व विधायक को हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत