JNCU Ballia में संगोष्ठी : वाणी और मर्यादा के प्रतीक थे चन्द्रशेखर

JNCU Ballia में संगोष्ठी : वाणी और मर्यादा के प्रतीक थे चन्द्रशेखर

Ballia News : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर ‘जननायक चन्द्रशेखर के व्यक्तित्व के विविध आयाम‘ विषयक संगोष्ठी का आयोजन चन्द्रशेखर नीति अध्ययन केन्द्र एवं शोधपीठ द्वारा किया गया। संगोष्ठी कुलपति, प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चन्द्रशेखर जी के सहयोगी हरिमोहन जी रहें।

उन्होंने चन्द्रशेखर जी के व्यक्तित्व के विविध पक्षों पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। कहा कि चन्द्रशेखर जी वाणी और मर्यादा के प्रतीक थे। उनकी भाषा कभी अमर्यादित नहीं हुई। वे आदर्श राजनीति की मिशाल थे। चन्द्रशेखर जी सम्पादक भी थे और उनकी सम्पादकीय टिप्पणी को राष्ट्रीय स्तर पर गम्भीरता से लिया जाता था। 

कार्यक्रम में बीज व्यक्तव्य चन्द्रशेखर नीति अध्ययन केन्द्र एवं शोधपीठ के सहायक निदेशक डाॅ. प्रवीण नाथ यादव ने दिया। कहा कि चन्द्रशेखर वैचारिक राजनीति के पुरोधा थे। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। गरीबी, शोषण एवं विषमता के विरूद्ध आजीवन संघर्ष किया। चन्द्रशेखर जी के सहयोगी रहे आशीष कुमार सिंह ने कहा कि आज के समय में चन्द्रशेखर जी के विचार सर्वाधिक प्रासंगिक हैं। राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. छबिलाल ने कहा कि चन्द्रशेखर जी ने अवसरवादी राजनीति को कभी स्वीकार नहीं किया।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार

वे परिवारवाद के मुखर विरोधी थे। अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डाॅ. रामसरन यादव ने कहा कि चन्द्रशेखर ने संकट की घड़ी में देश को आर्थिक संकट से उबारा था। आगंतुकों का  स्वागत डाॅ. अभिषेक त्रिपाठी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डाॅ. मनोज जायसवाल एवं संचालन डाॅ. नीरज कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकगण और विद्यार्थीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे