माध्यमिक शिक्षक संघ बलिया 21 जुलाई को DIOS कार्यालय पर देगा धरना
Ballia News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) की बैठक रविवार को कुंवर सिंह इंटर कालेज बलिया में जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रान्तीय नेतृत्व द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार पुरानी पेंशन बहाली सहित सात सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तरीय समस्याओं के समाधान के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया पर एक दिवसीय धरना पर विचार-विमर्श हुआ।
धरना को सफल बनाने के लिए जनपद के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से उपस्थित होने की अपील की गयी। पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त कर्मचारी, शिक्षक एवं अधिकारी मंच द्वारा घोषित 10 अगस्त को संसद भवन दिल्ली के घेराव के सम्बंध में भी समस्त शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं से 10 अगस्त को दिल्ली पहुँचने की अपील की गयी।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय बलिया पर 21/07/2023 को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्री के० पी० सिंह, रमाशंकर सिंह, आनन्द मोहन सिंह, योगेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, अयोध्या तिवारी, संजय सिंह, विनय प्रताप सिंह, राजीव कुमार तिवारी, पारस नाथ यादव, मनीष गुप्ता, धनश्याम सिंह, रमेश चन्द सिंह, पंकज कुमार, रजनीश दीक्षित, विवेक, डॉ मनीष सिंह, आलम सलीम आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन जिला मंत्री राम विलास सिंह यादव ने किया।
डॉ. मनीष सिंह
Comments