बलिया : तीन बच्चों के साथ सो रही मां को मार गई आंधी, मचा कोहराम

बलिया : तीन बच्चों के साथ सो रही मां को मार गई आंधी, मचा कोहराम


रसड़ा, बलिया। रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में शनिवार की रात तेज आंधी और पानी ने एक महिला की जान ले ली, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेेेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

शनिवार की देर रात आई तेज आंधी और पानी से नागपुर निवासी हृदय नारायण की कच्ची मकान की दीवार पूनम देवी (35) पत्नी हृदय नारायण, अमन कुमार (13) पुत्र हृदय नारायण, कुमारी पारुल (10) पुत्र हृदय नारायण व साक्षी (4) पुत्री हृदय नारायण पर गिर गई, जबकि टीनशेड ताश के पत्ते की तरह उड़ गए। दीवार से दबे सभी घायलों को ग्रामीणों ने सीएससी पर पहुंचाया।  पूनम देवी तथा पुत्र अमन की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां पूनम की मौत हो गई। पूनम की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रोते-रोते बुरा हाल था।

बताते चलते कि हृदय नारायण का परिवार गरीबी का दंश झेल रहा था। इस कोरोना महामारी की आफत में टीनशेड का छप्पर डालकर रहते थे, जिसे आंधी पानी ने तबाह कर दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय नेता चंद्रभूषण और सुजीत बजरंगी में मदद करने में लगे हुए थे।


कुटीर उद्योग पर भी आंधी का कहर

रसड़ा कस्बा के महावीर अखाड़ा वार्ड नंबर 17 निवासी शिवजी सिंह, रामबाबू शर्मा का काम करने वाले गोदाम का भी करकट हवा में ही उड़ गया। यहां कुटीर उद्योग के अंतर्गत अपना बक्सा और ड्रम बनाने का कार्य करते थे। आज तेज आंधी ने उनकी पूरी करकट को आधी में उड़ा दिया। हजारों रुपये का लोहा का बनाया गया समान पूरी तरह नष्ट हो गया।  



शिवानंद बागले

Post Comments

Comments

Latest News

हे भगवान ! मंत्री संजय निषाद को सद्बुद्धि दें... बलिया में भाजपा नेता के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि हवन हे भगवान ! मंत्री संजय निषाद को सद्बुद्धि दें... बलिया में भाजपा नेता के नेतृत्व में बुद्धि-शुद्धि हवन
बलिया : बलिया को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद द्वारा दिए गये बयान की चहुंओर निन्दा हो...
बलिया के समस्त प्रधानाध्यापक ध्यान दें ! बहुत महत्वपूर्ण हैं बीएसए का यह आदेश
बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया 'दरिन्दा', ऐसे किया था 10 वर्षीय बच्चे का मर्डर
3 December Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में 4 दिसंबर को लगेगा रोजगार मेला : इन पदों पर होगी नियुक्ति, जानिएं योग्यता और वेतन
Ballia में 'फेफना खेल महोत्सव' : 100 मीटर दौड़ में पंकज और साक्षी अव्वल, कबड्डी फाइनल में...
Ballia में चाकूबाजी, तीन गिरफ्तार