छात्राओं के लिए आत्म सुरक्षा का हथियार है कराटे

छात्राओं के लिए आत्म सुरक्षा का हथियार है कराटे



बलिया। बलिया सो तो कान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में चौथा अंतर विद्यालय जिला कराटे प्रतियोगिता का आयोजन बीते 30 अप्रैल  को नगर के टाउन हॉल स्थित बापू भवन में किया गया,  जिसमें जनपद के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग  किया। जिनमें सेंट जेवियर स्कूल मेन ब्रांच  सिटी ब्रांच कृष्णा टॉकीज बलिया सनबीम स्कूल राजश्री पब्लिक  स्कूल नगवा सैक्रेड हार्ट स्कूल दिल्ली पब्लिक कन्वेंट स्कूल जमुना राम इंटर कॉलेज चितबड़ागांव ग्रीन वैली स्कूल मदर डिवाइन स्कूल  चंद्रशेखर नगर ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल  रसड़ा डीएसईटी स्कूल करनई राधा कृष्णा अकेडमी बलिया डी.पी ज्वेल्लेर्स चौक बलिया सेंट जोसेफ अकेडमी हास्पिटल रोड आदि के विद्यालय शामिल हैं। प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल पाने वालों में खिलाड़ियों में श्रेया गुप्ता, रिया, आदित्य वर्धन, शुभ आनंद यथार्थ कात्यायनी ज्योति सृष्टि पांडे विवेक अभिनव कुशवाहा आयुष पांडे शौर्य तिवारी तथा सिल्वर मेडल अंशिका रावत अर्जुन अर्चना गुप्ता गरिमा अंशिका लव त्रिपाठी उस त्रिपाठी पलक गुप्ता देव अवनीश आयुष पांडे फनी पीयूष तथा  कांस्य पदक अपूर्व खुशी गुप्ता विवेकानंद प्रिंस आदित्य बर्मा करण सिंह आदि शामिल है।

 समापन समारोह के मुख्य अतिथि बलिया ओलंपिक संघ के अध्यक्ष इंजीनियर अरुण कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र शुक्ला सचिव बलिया ओलंपिक पंकज सिंह सचिव कबड्डी एसोसिएशन अभिषेक कुमार सिंह प्रबंधक मदर डिवाइन स्कूल प्रमोद जी सर्राफ आदि थे। इस प्रतियोगिता के रेफरी कमिशन के चेयरमैन आशीष भारद्वाज, मुख्य रेफरी दिनेश भारद्वाज, मंजू गुप्ता राधेश्याम गुप्ता विक्रम गुप्ता रोशन यादव विकास मौर्य रहे।  प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि ने यह कहा कि कराटे एक खेल ही नहीं अपितु आदमी अपना बच्चा भी कर सकता है तथा दूसरों का भी बचाव कर सकता है। खासकर बालिकाओं पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि इनको कराटे सीखना अति आवश्यक है, तब जाकर अपना बचाव कर सकती हैं। इसके विशिष्ट अतिथि ने यह कहा कि मानसिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास भी होना जरूरी है। आयोजन समिति के सदस्य आरिफ हुसैन नकुल रावत संजय पासवान कमल यादव सुमित झा वारिस अली धनंजय यादव सुनील यादव राजेश यादव आदित्य दुबे रवि प्रताप अनिल कुमार कृष्ण मोहन प्रदीप कुमार संजय पासवान आदि थे। इस आयोजन समिति के सचिव एलबी रावत एवं आयोजन अध्यक्ष प्रमोद जी सरार्फ ने प्रतिभाग किए हुए सभी स्कूलों अभिभावकों को निर्णायक मंडल तथा मुख्य अतिथि के प्रति आभार प्रकट किया

By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

मां थी शिक्षामित्र, असिस्टेंट प्रोफेसर बन बेटी ने बढ़ाया घर-परिवार का मान मां थी शिक्षामित्र, असिस्टेंट प्रोफेसर बन बेटी ने बढ़ाया घर-परिवार का मान
UP News : गोण्डा जिले के बेलसर क्षेत्र के निवासी राम कुमार सिंह की पुत्री साध्वी सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर...
अधिवक्ता चैम्बर, अधिवक्ता भवन और जलपान गृह में स्थित हॉल में स्थान आवंटन के लिए करें आवेदन 
Ballia News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक रेफर
महारानी संग बलिया पहुंचे हथुआ नरेश, जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
Ballia News : वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी ने पकड़ी कारतूस की बड़ी खेप, हिरासत में युवती
Ballia News : रोड एक्सीडेंट में शिक्षक नेता घायल, स्कूल जाते समय हुआ हादसा
68वें राज्य स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता : बलिया के बच्चों ने योगासन में आजमगढ़ मण्डल को किया और मजबूत