बलिया : Road Accident में पुत्र-पत्नी और अधिवक्ता मित्र के साथ शिक्षक घायल
On




नगरा, बलिया। नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर स्थित नरही चट्टी पर गाय को बचाने में कार खड़ी ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में पुत्र और पत्नी संग शिक्षक तथा अधिवक्ता घायल हो गए। शिक्षक और अधिवक्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएचसी नगरा के चिकित्सक ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सिवानकला निवासी अमिताभ कुमार वर्मा जौनपुर जिले में शिक्षक है। Lockdown में अपनी पत्नी सरोज देवी, पुत्र अनिमेष वर्मा को घरछोड़ने के लिए अपने मित्र जौनपुर सिद्धि निवासी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता चंद्रप्रकाश सिंह संग कार से मंगलवार को घर आ रहे थे। नगरा थाना क्षेत्र के नगरा सिकंदरपुर मार्ग पर नरही चट्टी के पास अचानक गाय आगे को बचाने में असंतुलित कार खड़ी ट्रक में भीड़ गयी। जिसमे सभी लोग घायल हो गए।
देवनारायण प्रजापति 'देवा भाई'
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments

Latest News
01 Dec 2025 22:50:13
बलिया : कांग्रेस उपाध्यक्ष सागर सिंह राहुल ने मंत्री संजय निषाद के उस बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें...



Comments