बलिया : तड़पाकर बब्बन का साथ छोड़ गई धड़कन
On



बलिया। दुबहर थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति की मौत शुक्रवार को आकाशीय बिजली चमकने के साथ हो गई। गंगा किनारे परवल के खेत में काम कर रहे व्यक्ति की मौत की सूचना मिलते ही उसके घर कोहराम मच गया।
शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी बबन गोड़ (54) पुत्र चैत गोड़ परवल की खेत में मजदूरी करने के लिए गया था, तभी तेज आंधी बारिश के साथ बिजली गरजने लगी। इस दौरान बबन खेत में ही गिरकर तड़पने लगे। आस पास के लोग जब तक उनके पास पहुंचे, उनकी मौत हो चुकी थी। बबन की मौत से उनके परिवार के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है, क्योंकि वह अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य थे।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
15 Jul 2025 23:14:06
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Comments