बलिया में एक करोड़ की हेरोईन संग दो तस्कर गिरफ्तार

बलिया में एक करोड़ की हेरोईन संग दो तस्कर गिरफ्तार


बलिया। थाना नरही, स्वाट टीम एवं एण्टी एक्टार्सन परिक्षेत्रिय सेल आजमगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा दो अन्तर्रजनपदीय हेरोईन तस्कर को गिरफ्तार किया गया।तलाशी के दौरान पुलिस टीम को उनके कब्जे से एक किलो ग्राम हेरोईन ;मादक पदार्थद्ध मिला। जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड रुपये बतायी जा रही है। इसके अलावा तस्करों के पास से पुलिस ने दो तमंचा, चार कारतूस तथा एक मोटर साईकिल बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार,आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में तथा पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ के पर्यवेक्षण में  पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते शुक्रवार को अवधेष चौधरी क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक नरही एवं प्रभारी स्वाट टीम/ सर्विलांस टीम व प्रभारी एण्टी एक्टार्सन सेल परिक्षेत्र आजमगढ़ के द्वारा बलिया-गाजीपुर स्थित थाना नरही के भरौली गोलम्बर के पास संदिग्ध व्यक्तियों व अपराधियांे की चेंकिग के दौरान गाजीपुर से बिहार जा रहे मोटरसाईकिल सवार दो व्यक्तियों को रात करीब 8.15 बजे पकड़ा गया।पुलिस टीम ने नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू यादव पुत्र  रामबचन निवासी ग्राम हरपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर तथा दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम कंचन निषाद पुत्र स्व0 इन्द्रजीत निवासी ग्राम जीवपुर थाना जमानिया जनपद गाजीपुर बताया। पुलिस द्वारा जामातलाशी ली गयी तो अभियुक्त श्रवण कुमार उर्फ गुड्डू यादव के कब्जे से एक  तमंचा व दो कारतूस व दुसरे व्यक्ति कंचन निषाद के पास से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद हुआ। इसके अलावा कंचन निषाद के पास से ही हाथ में लिए झोले को खोला गया तो झोले के अन्दर प्लास्टिक में तकरीबन किलो ग्राम नाजायज हेरोईन (मादक पदार्थ) बरामद हुआ।

पूछ ताछ के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोग अपने आवश्यकताओ की पूर्ति करने के लिए अपने अन्य साथियांे के साथ मिलकर हेरोईन जैसे मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं तथा हेरोईन को गाजीपुर से बिहार ले जाते है। उक्त के संबंद में थाना नरही पर मु.अ.स. 67/19, 68/19 धारा 3/25ए.एक्ट, मु.अ.स. 69/19 धारा 8/21एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा बरामद मोटर साइकल को धारा 207 एमवी एक्ट के अन्तर्गत सीज किया गया है।


By-Ajit Ojha

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार बलिया का लाल बना सैन्य अफसर : अनुराग सिंह के कंधे पर चमका लेफ्टीनेंट का स्टार, अगराया गांव जवार
Ballia News : भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद जिले के सोहांव विकासखंड के चौरा निवासी...
बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक