बलिया : बात-बात में चटकी लाठियां, आधा दर्जन घायल
On
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम दो जगह हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि मजहर हुसैन (26), संदीप व अजीत बड़ागांव से जिगिड़सर की तरफ जा रहे थे। किसान ईंट भट्ठे के समीप किसी टेम्पो से हल्की टक्कर हो गई। ये तीनों टेंपो वाले से उलझ रहे थे, तब तक धनजी गुप्ता बाइक से जा रहे थे। इन लोगों को मना किया तो वे लोग इनसे ही उलझ गए। धन जी के फोन करने पर उनका भाई लल्लू और गांव के अन्य लोग जुट गए। कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। पुलिस दोनों पक्षों को शांति भंग की धारा में चालान कर दी।
दूसरी घटना मनियर कस्बे की गुदरी बाजार की है।रविवार को मनियर छावनी मोहल्ला निवासी दिलशाद पुत्र परवेज बाजार में गया हुआ था। किसी बात को लेकर कुछ युवकों से उसकी कहासुनी हो गई, जिसमें युवकों ने उसकी पिटाई कर दी। इसका उलाहना देने दिलशाद का बड़ा भाई इरशाद आलम (20) पुत्र परवेज आलम व वसीम (20) पुत्र अयुब निवासी छावनी मुहल्ला मनियर कम्युनिस्ट मुहला मनियर में मारपीट करने वाले युवकों के घर देने आये। वहां बात बढ़ गई और युवकों सहित घर वालों ने दोनों के ऊपर हमला बोल दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
वीरेन्द्र सिंह
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments