पूर्व प्रधानमंत्री में संबंधों के निर्वहन की थी अद्भुत कला

पूर्व प्रधानमंत्री में संबंधों के निर्वहन की थी अद्भुत कला


-मनाई गयी पूर्व पीएम चंद्रशेखर की 12वीं पुण्यतिथि


बलिया। देश के पूर्व प्रधानमंत्री और युवातुर्क़ के नाम जाने -जाने वाले चंद्रशेखर जी की १२ वीं पुण्यतिथि सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई।  इस दौरान उपस्थित लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित किया और उनके जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य वक़्ता पूर्व मंत्री व्यास जी गोड़ ने कहा की चंद्रशेखर जी आजीवन गाँव, ग़रीब और बेबस लोगों के पक्षधर रहे। अपनी बात बेबाक़ी से कहते थे और उसपे अडिग रहते थे। पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने कहा कि श्रद्धेय चंद्रशेखर जी बेबाक़ वक़्ता, निर्भीक राजनेता थे। कहा कि उनमें जीवन पर्यन्त व्यक्तिगत सम्बन्धों का किसी भी हद तक जाकर निर्वहन करने की अद्भुत कला थी। बावजूद इसके उन्होंने अपनी राजनीतिक जीवन में कभी सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया।  इस अवसर पर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजमंगल यादव, राजन कनौजिया, प्रभुनाथ यादव पहलवान, जय प्रकाश यादव मुन्ना, अजय यादव, अजीत यादव राकेश  यादव, बीरलाल यादव, विदेशी लाल यादव, सर्वदेव चौधरी, धर्मेंद्र यादव राजेंद्र पाण्डेय, बच्चा सिंह, मनोज सिंह, अनुज यादव, भूपेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय कान्हजी ने किया।


पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को किया भावपूर्ण स्मरण, दी श्रद्धांजलि


रसड़ा,बलिया। भारत  के पूर्व प्रधानमंत्री व बलिया जनपद का  गौरव जननायक चन्द्रशेखर जी की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को  देवस्थली विधापीठ परिवार द्रारा  अपने संस्थापक को याद किया गया। इस मौके पर देवस्थली विधापीठ के  प्रागंण मंे स्थापित स्व. चन्द्रशेखर जी की आदमकद  प्रतिमा पर डा. नवीन सिंह, प्रधानाचार्य  पीसी श्रीवास्तव, विद्यालय परिवार सहित पत्रकार पिन्टू सिंह  ने  पुष्पांजलि कर उन्हें भावपूर्वक नमन किया। तदोपरांत आयोजित गोष्ठी में  वक्ताओं ने कहा कि विश्व में बलिया के बागी तेवरों को अंत तक बरकरार रखने वाले बलिया की माटी के उपज स्व.चन्द्रशेखर को स्मरण कर उनके बतायें मार्ग पर चलना सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कहा कि  उन्होंने बलिया कि पहचान को अच्क्षुण रखतें हुए बलिया का सियासी कद हमेशा ऊंचा रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डाक्टर नवीन सिंह  द्वारा चन्द्रशेखर जीवन परिचय व विचारों का प्रकाश डाला गया। पीसी श्रीवास्तव ने कहा कि स्व. चन्द्रशेखर जी एक महान विभूति व युग पुरुष थे, उनके सपनों को पूरा करना व उनके आदर्शों पर चलना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में छात्र छात्राएं भी उनके जीवन पर आधारित  कार्यक्रम भाषण प्रस्तुत किया।इसके पूर्व गोष्ठी की शुरुआत पवित्र भजन रधुपति राधव राजाराम से हुई। इस मौके पर आशुतोष सिंह, विनय तिवारी, लालजी सिंह, श्याम जी सिंह, पी एन त्रिपाठी, ओपी सिंह, धिरेन्द्र सिंह, वीके सिंह, अंकित पाण्डेय, पीएन त्रिपाठी, धनंजय सिंह, सुधाकर त्रिपाठी  आदि लोग मौजूद रहे। संचालन आशुतोष सिंह ने किया।


युवा तुर्क के आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प


दुबहड, बलिया। पूर्व प्रधानमंत्री  स्वर्गीय चंद्रशेखर जी बारहवी पुण्यतिथि ग्राम सभा दुबहड़ में युवाओं द्वारा मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भारतीय सियासत में युवा तुर्क के नाम से मशहूर रहे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने कहा कि यह चंद्रशेखर का ही व्यक्तित्व था कि भारतीय राजनीति के क्षितिज में लम्बे समय तक विराजमान रहने के बावजूद सीधे सत्ता के शीर्ष पद को स्वीकार किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से  नागेन्द्र सिंह टप्पू, पूर्व प्रधान भगवान चौधरी, जन उल हक, अभय सिंह, आशू सिंह, आनंद पाण्डेय, छोटू सिंह, गुड्डू गिरी, सुरेंद्र यादव, राकेश सिंह, राहुल सिंह, हरे राम सिंह, विकास सिंह आदि मौजूद रहे। 


By-Ajit Ojha / Pintu Singh / Shivji Gupta

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे