बलिया : मासूमपुर की घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट, क्योंकि...

बलिया : मासूमपुर की घटना को लेकर प्रशासन अलर्ट, क्योंकि...


सिकन्दरपुर, बलिया। वैसे तो खेजुरी थाना क्षेत्र का मासूमपुर गांव पहले से ही रिकार्डेड है, क्योंकि यहां के लोगों को 2013 याद है। इसके अलावा भी यहां माहौल खराब करने वाली घटनाएं होती रही है, लिहाजा सोमवार की रात हुई मारपीट की घटना को लेकर पुलिस पूरी तरह एक्शन मोड में है। गांव में कई थानों की फोर्स तो चहलकदमी की ही, सुबह पीएसी भी तैनात कर दी गई। प्रशासन कितना सतर्क है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि स्वयं पुलिस अधीक्षक मौके पर दो बार पहुंचे। मातहतों को पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिये। 

बता दें कि मासुमपुर गांव में सोमवार की देर शाम छेड़खानी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान चले लाठी-डंडे व चाकूबाजी में फरदीम उर्फ हमजा (22), वसीम खां (45), तौफीक (26), आसिफ (28) पुत्रगण वसीम, शोएब (18) पुत्र समीम, मुराद खां (18) व अखिलेश चौरसिया पुत्र श्याम सुंदर चौरसिया गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान फरदीम उर्फ हमजा की मौत हो गई। 



घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देवेंद्र नाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने घटनास्थल का दौरा कर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही घटना के बाद देर रात में ही पीएसी व पुलिस के जवान गांव में तैनात कर दिए गए। क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर घटनास्थल पर रात से ही कैंप कर रहे हैं। वहीं कई थानों फोर्स भी लगाई गई है।

यूं पड़ी घटना की नींव

मासुमपुर गांव निवासी अखिलेश चौरसिया ने सोमवार को बहन के मोबाइल पर सोहेल खान पुत्र सलीम खान द्वारा लगातार कई दिनों से फोन कर परेशान करने की शिकायत वसीम खान व उनकी पत्नी सायरा से कर वापस घर आ गया। इसकी जानकारी सोहेल खान को हुई तो वह अपने कुछ साथियों व परिजनों को लेकर अखिलेश चौरसिया के घर पहुंच गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, प्रभारी निरीक्षक खेजूरी मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर ले आए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। 

रमेश जायसवाल


Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज बलिया में सामने आया धोधाधड़ी का नया ट्रेंड, मुकदमा दर्ज
बलिया : रसड़ा कोतवाली पुलिस ने भेलाई निवासी धर्मेंद्र यादव की शिकायत पर एक महिला समेत कई लोगों के खिलाफ...
30 January Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बीएलओ पर दबाव और प्रशासनिक अनदेखी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगा पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा
पठन संस्कृति को बढ़ावा देगी सनबीम स्कूल बलिया की कम्युनिटी लाइब्रेरी, जानिएं इसकी खासियत
बलिया में बेटा-बेटी संग महिला लापता, पति ने दर्ज कराई रपट
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UGC के नये नियमों पर रोक, जानिएं सर्वोच्च न्यायालय ने क्या-क्या कहा