बलिया में सपा ने निकाला शांति मार्च, इस माध्यम से राज्यपाल को भेजा मांग पत्र
On



बैरिया, बलिया। भारत सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में भारी वृद्धि समेत अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को बैरिया में शांति मार्च निकाला, जो तहसील पहुंचकर राज्यपाल को संबोधित आठ सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम को सौंपा। उपजिलाधिकारी ने उक्त ज्ञापन को उचित माध्यम से राज्यपाल को भेजवाने का आश्वासन सपाइयों को दिया।
ज्ञापन में डीजल, पेट्रोल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि वापस लेने, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने, बिजली की भारी कटौती को समाप्त करने, इब्राहिमाबाद पशु मेले में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के रिश्तेदार द्वारा रजिस्ट्री कराई गई जमीन को मुक्त कराने व प्रवसी मदूरों को सहायता दिलाने, सपा सरकार में स्वीकृत सोनबरसा में अधूरा 100 बेड के अस्पताल निर्माण कार्य को पूरा कराने, लाल बालू व शराब की तस्करी पर रोक लगाने बैरिया थान में दर्ज अनगिनत फर्जी मुकदमें, जिसमें कुछ नाबालिग शामिल है. उन्हें समाप्त करने, दलित उत्पीड़न के फर्जी मामले पर रोक लगाने व सरकारी भूमि पर भाजपा के सांसद व विधायक के कब्जे पर रोक लगाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव के अलावा पूर्व विधायकद्वय जयप्रकाश अंचल, सुभाष यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय उपाध्याय, सपा के राजन कन्नौजिया, रवींद्र यादव,जयप्रकाश यादव मुन्ना, अमरदेव यादव, शैलेश सिंह, लालू यादव, श्यामू ठाकुर, अजय सिंह, उमेश यादव,रामबली यादव,बासुदेव यादव सहित सैकड़ों सपाई मौजूद थे।
Tags: बलिया

Related Posts
Post Comments
Latest News
17 Sep 2025 22:47:27
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
Comments