बलिया : जनसंघी सुधाकर मिश्र की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा नेताओं ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर किया सम्मान

बलिया : जनसंघी सुधाकर मिश्र की शव यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा नेताओं ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर किया सम्मान

बलिया : जनसंघ से राजनीतिक यात्रा शुरू कर भाजपा के जिला संगठन में विभिन्न पदों को सुशोभित करने वाले पं. सुधाकर मिश्र का निधन शनिवार की शाम 89 वर्ष की उम्र में हो गया। जीवन में अनेक संघर्षों का सामना करने के साथ ही समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पं. मिश्र की शव यात्रा रविवार को शहर के मिश्र नेउरी से निकली, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया। इससे पहले भाजपा नेताओं ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी का ध्वज ओढ़ाकर सम्मानित किया।

IMG-20240908-WA0006

मूल रूप से सदर तहसील क्षेत्र के रिकनीछपरा गांव निवासी पं. सुधाकर मिश्र आदर्श इंटर कालेज मझौवां में अध्यापक होने के बाद भी राजनीति में सक्रिय रहे। जनसंघ के टिकट पर 1969 और 1974 में द्वाबा विधानसभा (अब बैरिया) सीट से चुनाव लड़ चुके पं. सुधाकर मिश्र पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पं. कलराज मिश्र के करीबियों में से एक थे। भाजपा के कई बार जिला मंत्री और मंत्री रहे पं. मिश्र बेलहरी ब्लाक के उप प्रमुख पद को भी सुशोभित कर चुके थे। 

यह भी पढ़े 18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल

Sudhakar Mishra BJP leader

यह भी पढ़े Flood In Ballia : डीएम ने लिया गंगा प्रभावित एरिया का जायजा, 24 घंटे कर्मचारियों की ड्यूटी

जनसंघी पं. मिश्र के निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गई। मंत्री दयाशंकर सिंह के अनुज धर्मेंद्र सिंह समेत सैकड़ों लोग उनके मिश्र नेउरी आवास पर श्रद्धासुमन अर्पित करने पहुंच गये। वहीं, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद स्वरूप शुक्ल, नकुल चौबे, भाजपा नगर अध्यक्ष घनश्याम दास जौहरी, दिनेश तिवारी, सुनील सिंह, दयानंद उपाध्याय, संजय सिंह, मनोज चौबे इत्यादि ने पं. मिश्र के पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उनकी स्मृतियों को नमन किया।

Sudhakar Mishra BJP leader

पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने पं. मिश्र के निधन को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया। कहा कि मिश्रा जी का संघर्ष और उनकी नि:स्वार्थ सेवा हमें हमेशा प्रेरित करेगी। पं. मिश्र का अंतिम संस्कार गंगा नदी के हुकुमछपरा घाट पर किया गया, जहां ज्येष्ठ पुत्र रत्नाकर मिश्र ने मुखाग्नि दी। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विनोद शंकर दूबे, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, देवेन्द्र यादव व विजय बहादुर सिंह, राजनाथ पांडेय, पियरौटा प्रधान रणंजय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, गिरीश तिवारी, राजेश ओझा, प्रदीप शुक्ल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। 

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज