बलिया में सरेराह पीट गये 'नेताजी', महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ा कर धोया ; Video वायरल
On
Ballia News : आवास और नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा ऐंठने वाले तथाकथित संगठन एक 'नेता जी' को महंगा पड़ गया। पीड़ित महिलाओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में 'नेता जी' की थप्पड़ों से दौड़ा-दौड़ाकर खातिर दी। परिसर में सुरक्षा को लेकर तैनात गार्डों ने बीच बचाव का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं नहीं रुकीं। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने नेता जी व महिलाओं को कोतवाली लेकर चल गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
कलक्ट्रेट परिसर में दोपहर में किसी काम को लेकर एक संगठन का पदाधिकारी डीएम कार्यालय जा रहा था। उसी दौरान दो तीन महिलाओं ने उसपर अचानक आवास और नौकरी का पैसा लेने का आरोप लगाते हुए हमला कर दिया। यह देख परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया। सुरक्षा में तैनात होमगार्डों ने महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन वह उग्र थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली चली गई। हमला करने वाली सागरपाली निवासी सोनी खरवार ने बताया की पांच वर्ष पूर्व गहना और कीमती सामान बेचकर नौकरी लगवाने के लिए इसे दस लाख रुपये दिया था। इसने नौकरी नहीं लगवाई, न ही पैसा वापस कर रहा है। इसको लेकर परिवार में आए दिन विवाद हो रहा है। वहीं पदाधिकारी ने पैसा लेने की बात को गलत बताया कहा की उसके ऊपर बदनाम करने के लिए हमला करवाया गया है। इस बाबत कोतवाल संजय सिंह ने बताया की मारपीट के मामले में दोनों पक्षों ने पारिवारिक मामला बताकर सुलह कर लिया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Related Posts
Post Comments
Latest News
बलिया : इन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को पत्र भेजने का डीएम ने दिए निर्देश
12 Dec 2024 06:52:28
बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यों की समीक्षा की। विभागवार...
Comments