Ballia News : थाने में फरियाद सुन बाढ़ प्रभावित इलाके का जायजा लेने पहुंचे डीएम
सिकन्दरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाने में शनिवार को थाना दिवस पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने न सिर्फ लोगों की शिकायतें सुनी, बल्कि संबंधित अधिकारियों को जरुरी दिशा-निर्देश भी दी। कहा कि लोगों की समस्या का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण ही शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वहां से जिलाधिकारी ने सरयू नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कठौड़ा गांव का निरीक्षण किया। गांव के पास स्थित रेगुलेटर की स्थिति का भी जायजा लिया। कठौड़ा मल्लाह बस्ती में पहुंचे डीएम ने नदी के बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन को अलर्ट किया।
बता दे कि क्षेत्र के कठौड़ा, लीलकर, सिसोटार, खरीद, बसारिकपुर, पुरुषोत्तम पट्टी, डुहा बिहरा समेत सरयू के तटवर्ती गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। नदी की लहरों का उत्पात देख लोग सहमे हुए है। शनिवार को पहुंचे डीएम ने लेखपाल व ग्रामीणों से बात कर वस्तुस्थिति को समझने की कोशिश की। नदी के तेज बहाव और बढ़ाव को देखते हुए नदी किनारे झोपड़ पट्टी डाल कर रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखने का निर्देश एसडीएम सिकंदरपुर रवि कुमार को दिया।
कथौड़ा स्थित रेगुलेटर का जायजा लेते हुए डीएम ने हल्के रिसाव को तत्काल बंद कराने का निर्देश दिया। कहा कि बाढ़ की पानी से किसानों का नुकसान न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान बाढ़ विभाग के किसी जिम्मेदार अधिकारी की उपस्थिति न पाकर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई और उपजिलाधिकारी को संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी एस. आनंन्द , उपजिलाधिकारी रवि कुमार, क्षेत्राधिकारी इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।
अतुल कुमार राय
Comments