ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बलिया : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बलिया : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

बलिया : उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बलिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह विकास भवन स्थित सभागार में संघ के पूर्व अध्यक्ष/ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शशिभूषण दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार यादव व मंत्री योगेश चौबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

वहीं, मुख्य अतिथि ने नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव गठित कार्यकारिणी द्वारा जनपद के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व सहायक विकास अधिकारी गण को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बलिया जनपद की गौरवशाली सांगठनिक एकता व क्षमता की प्रशंसा की। कहा कि भविष्य में भी संवर्गीय समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी एकता बनाए रखें। उन्होंने संवर्ग की प्रान्त स्तर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण का पूर्ण योजना से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। वहीं, सहयोग एवं समर्थन की अपील करते हुए नवगठित कार्यकारिणी के शानदार कार्यकाल की कामना किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी - ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष तथा हर्ष देव, ग्राम विकास अधिकारी संगठन के संरक्षक दिनेश सिंह, अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविभूषण सिंह, मंत्री रविशंकर यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ गाजीपुर के समस्त जनपदीय पदाधिकारी, सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा तथा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन संगठन के पूर्व अध्यक्ष/ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय सिंह ने किया।

यह भी पढ़े बलिया में डीएम-एसपी ने सुनीं जनसमस्याएं, लापरवाही पर लेखपाल को प्रतिकूल प्रविष्टि

 

यह भी पढ़े Ballia Sports News : क्रिकेट में पियरिया, वालीबाल में नरही विजेता

Post Comments

Comments

Latest News

अपने लिए कैसा रहेगा 18 जनवरी, पढ़ें आज की राशिफल अपने लिए कैसा रहेगा 18 जनवरी, पढ़ें आज की राशिफल
मेष व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कोर्ट-कचहरी में थोड़ी असमंजस की स्थिति हो सकती है। स्वास्थ्य पहले से बेहतर। प्रेम, संतान...
बलिया में चोरों ने एक और मंदिर को बनाया निशाना, ताला तोड़कर देवी-देवता का आभूषण और दानपेटी चोरी
National Highway 31 : गाजीपुर से बलिया के मठ योगेन्द्र गिरी तक बनेगी पटरी
Ballia News : पत्रकार को भातृशोक, नहीं रहे डॉ. अशोक कुमार सिन्हा 
Ballia News : माता-पिता की स्मृति में 400 जरूरतमंदों को पुत्र ने ओढ़ाया कम्बल
Ballia News : सवालों के घेरे में मंदिर से चोरी का खुलासा, ग्रामीणों ने घेरा थाना
बलिया में संपूर्ण समाधान दिवस : CDO बोले-शिकायती पत्रों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारित करें जिम्मेदार