ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बलिया : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बलिया : नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय अध्यक्ष ने दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

बलिया : उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ बलिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह विकास भवन स्थित सभागार में संघ के पूर्व अध्यक्ष/ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) शशिभूषण दूबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुमार यादव व मंत्री योगेश चौबे सहित अन्य पदाधिकारियों ने अंगवस्त्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

वहीं, मुख्य अतिथि ने नव गठित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नव गठित कार्यकारिणी द्वारा जनपद के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व सहायक विकास अधिकारी गण को स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बलिया जनपद की गौरवशाली सांगठनिक एकता व क्षमता की प्रशंसा की। कहा कि भविष्य में भी संवर्गीय समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी एकता बनाए रखें। उन्होंने संवर्ग की प्रान्त स्तर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण का पूर्ण योजना से उपस्थित जनसमूह को अवगत कराया। वहीं, सहयोग एवं समर्थन की अपील करते हुए नवगठित कार्यकारिणी के शानदार कार्यकाल की कामना किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत अधिकारी - ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के अध्यक्ष तथा हर्ष देव, ग्राम विकास अधिकारी संगठन के संरक्षक दिनेश सिंह, अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविभूषण सिंह, मंत्री रविशंकर यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी संघ गाजीपुर के समस्त जनपदीय पदाधिकारी, सहायक विकास अधिकारी मनोज कुमार सिंह, प्रदीप शर्मा तथा जनपद के विभिन्न विकास खण्डों के ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित रहे। संचालन संगठन के पूर्व अध्यक्ष/ सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) संजय सिंह ने किया।

यह भी पढ़े Instagram पर दो दिल हुआ एक : प्रेमिका से मिलने बलिया पहुंचा ब्यायफ्रेंड, बड़ी दिलचस्प है इनकी प्रेम कहानी

 

यह भी पढ़े मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश

Post Comments

Comments