बलिया में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान नाराज, 3 दिन से 3 गांव अंधेरे में

बलिया में बिजली विभाग की लापरवाही से किसान नाराज, 3 दिन से 3 गांव अंधेरे में

बैरिया, बलिया : विद्युत उप केन्द्र बैरिया से संचालित हाई टेंशन का तार टूट कर खेत में खड़ी फसल में आग लगने के बाद उग्र किसानों ने टुटे हुए हाई टेंसन के तार को दोबारा जोड़ने से रोका। हो हल्ला किया। तीन दिनों से तीन गांव की लगभग तीस हजार की आबादी बिजली के अभाव में अंधेरे में रहने को विवश है। 

बता दे कि शुक्रवार को जगदेवा के दियारे  में हाई टेंशन का तार टूट कर गेहूं की खड़ी फसल पर गिर गया, जिससे जगदेवा निवासी विजय पासवान समेत कई लोगों के खेत में खड़ी गेहूं के फसल में आग लग गई। आग पर जैसे तैसे काबू पाया गया। तब तक लगभग एक बीघा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। इसके बाद बिजली विभाग के लाइनमैन तार जोड़ने के लिए वहां पहुंचे। किसानों ने उन्हें दौड़ा लिया। कहा कि जब तक जर्जर तार बदले नहीं जाएंगे। हम लोग बिजली का तार जोड़ने नहीं देंगे।

खेतों में फसल खड़ी है और आए दिन जर्जर तार टूट कर गिर जा रहे हैं।जिससे खेतों में खड़ी फसल जल जा रही है। तब से तीन गांवो में टेंगरही जगदेवा व वंश गोपाल छपरा आदि गांवो की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। टेंगरही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शुभम सिंह ने बताया कि जर्जर खम्भों पर लोहे के तार से हाई टेंशन की बिजली खींच दी गई है, जिससे आए दिन तार गर्म होकर  टूट रहे हैं। इसे बदलने के लिए पिछले तीन वर्षों से कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया है, किंतु कोई विभागीय अधिकारी इसका संज्ञान नहीं ले रहा है।

यह भी पढ़े बलिया पुलिस से मुठभेड़ में आजमगढ़ का बदमाश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

इस संदर्भ में पूछने पर उपखंड अधिकारी बैरिया विद्युत अंबुज तिवारी ने बताया कि 50 मीटर तार आज ही बदलवाने का प्रयास करूंगा। तार नहीं था, व्यवस्था की गई है। इन गांवों की विद्युत आपूर्ति फिलहाल चालू कर दी जाएगी। वहां पर तीन किलोमीटर का जर्जर हाई टेंशन का तार बदलने है, जो कंपनी केबल व तार बदल रही है, उनके पास फिलहाल तार उपलब्ध नहीं है। उन्हें मैंने निर्देशित किया है। एक सप्ताह के भीतर तीन किलोमीटर तीन फेज में तार वह उपलब्ध कराएंगे। मैं स्वयं उसको बदलवाऊंगा, और समस्या का स्थाई निदान कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े Ballia पुलिस ने बरामद किये 59 लाख रुपये से अधिक के गुम मोबाइल

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, मचा हड़कम्प बलिया में बदमाशों ने युवक पर झोंका फायर, मचा हड़कम्प
बिल्थरारोड, बलिया : उभांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिल्थरारोड नगर में बदमाशों ने सरेआम एक युवक पर फायर झोंक दिया। खुलेआम...
बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग
प्रतिबंधित दवाओं की सूची जारी करने समेत इन विन्दुओं पर OCDUP ने उठाई आवाज
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 दिसम्बर का Rashifal
Ballia में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार समापन
कोहरे का कहर : बलिया में बेकाबू बोलेरो ने मासूम को रौंदा
बलिया में ट्रक बना काल : बाइक सवार सवार भांजे की दर्दनाक मौत, मामी रेफर