मुख्य विकास अधिकारी और बीएसए समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने नव प्रवेशित बच्चों का कुछ यूं किया स्वागत

मुख्य विकास अधिकारी और बीएसए समेत ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने नव प्रवेशित बच्चों का कुछ यूं किया स्वागत

बलिया : गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार को जिले के गांव-गांव व कस्बे-कस्बे के सरकारी स्कूलों में "स्कूल चलो अभियान" के अंतर्गत प्रवेशोत्सव मनाया गया। स्कूलों में नव प्रवेशी बच्चों सहित सभी विद्यार्थियों का प्यार-दुलार के साथ रोली-चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही खीर और हलवा से मुंह मीठा कराया गया। विद्यालय परिसर को फूल पत्तियों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। 

BSA

मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने हनुमानगंज शिक्षाक्षेत्र के अलावलपुर में, तो बीएसए मनीष कुमार सिंह ने नगर क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय चौक पर बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया। इस दौरान विद्यालयों को गुब्बारे, रंगोली आदि से आकर्षित रूप से सजाया गया था। बीएसए ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि प्रतिदिन समय से निर्धारित विद्यालय परिधान पहन करके विद्यालय आएं। निःशुल्क वितरित पाठ्य पुस्तकों के साथ लगनपूर्वक अध्ययन करें।

यह भी पढ़े Route Diversion in Ballia : 1 और 2 अक्टूबर को बदली रहेगी बलिया की यातायात व्यवस्था, यहां देखें पूरा डिटेल्स

प्रवेशोत्सव को लेकर बच्चों के अभिभावक भी बहुत उत्साहित थे। बीएसए ने स्कूल के प्रति अपनत्व की भावना बढ़ाने के लिए बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच मजबूत सम्बन्ध बनाने का संदेश दिया। कहा कि यह एक उत्तरदायी शिक्षा प्रणाली हैं, जो स्कूल में बच्चों के ठहराव, जुड़ाव और सीखने में सहायक है। शिक्षकों से कहा कि, हमें ऐसा काम करना चाहिए, जिससे बच्चों को ख़ुशी मिले और हमारा विद्यालय में आना सार्थक हो। इस दौरान बीएसए ने उपस्थित बच्चों को खीर-हलवा भी परोसा, जिसको बच्चों ने उत्साहपूर्वक ग्रहण किया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में भी जिला स्तरीय/ ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों ने नौनिहालों का स्वागत किया।

यह भी पढ़े Ballia News : पानी में उतराया मिला युवक का शव, Road Accident में मजदूर की मौत

PS alawalpur

प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर पर भी हुआ भव्य कार्यक्रम

उधर, प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर (हनुमानगंज) पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे सीडीओ ओजस्वी राज ने सभी बच्चों को बक़ायदा तिलक लगाकर व बड़े दुलार-प्यार से विद्यालय में प्रवेश कराया। उसके बाद शिक्षिका अंजलि तोमर ने पुष्पवर्षा के ज़रिए सबका स्वागत किया।
सीडीओ ने सभी बच्चों के साथ प्रार्थना व राष्ट्रगान में भी प्रतिभाग किया। साथ ही सभी से बातचीत कर उनकी रुचि जानने का प्रयास किया और उनसे कविताएँ सुन उत्साह बढ़ाया। इससे पहले विद्यालय की शिक्षिका अंजली तोमर ने पूरे विद्यालय कैम्पस को गुब्बारे, फूल और रंगोली से सजाया, जिसे देख सीडीओ ने विद्यालय कैंपस की सराहना की। प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव सहित सभी शिक्षकों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। इस अवसर पर संध्या पाण्डेय, रीना चौहान, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत बलिया में दो पक्षों में मारपीट, महिला की मौत
सिकंदरपुर, बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चक्खान गांव में बुधवार को बकरी को लेकर दो परिवारों के बीच हुए...
बलिया तक पहुंचा चक्रवात 'मोंथा' का प्रभाव, पर्यावरणविद् डाॅ. गणेश पाठक से जानिएं कब तक रहेगा असर 
कार्तिक पूर्णिमा स्नान : व्यवस्था पर बलिया प्रशासन का विशेष फोकस, तीन जोन में बंटा क्षेत्र
Transfer List Of Ballia Police : बलिया SP ने बदले आठ थानाध्यक्ष, नगरा SO समेत तीन SI लाइन हाजिर
ददरी मेला बलिया : 6.5 लाख में लकड़ी मार्केट, 26 लाख में हुई पार्किंग की नीलामी
29 October Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण