बलिया डीएम की बड़ी कार्रवाई, ग्राम प्रधान का खाता सीज

बलिया डीएम की बड़ी कार्रवाई, ग्राम प्रधान का खाता सीज

बलिया : डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने शासकीय धनराशि के दुरुपयोग के आरोप में बेरूआरबारी ब्लाक के बड़सरी गांव के ग्राम प्रधान बृजानंद तिवारी के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों के प्रयोग व संचालन पर अंतिम जांच आख्या प्राप्त होने तक रोक लगा दिया है। डीएम ने जिला विकास अधिकारी को अंतिम जांच अधिकारी नियुक्त किया हैं।      

गांव के पूर्व प्रधान अनिल तिवारी व प्रेमसागर तिवारी ने डीएम को आवेदन देकर ग्राम पंचायत में कराये गये निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत किया था। डीएम ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति का गठन कर जांच कराया। जांच में ग्राम पंचायत में लगायी गयी लाइट का क्रियाशील न होना, खड़ंजे के स्थान पर ब्रिक बैलास्ट आदि के प्रयोग को वित्तीय अनियमितता माना गया है।

जांच टीम ने ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव व अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। प्रधान बृजानंद तिवारी ने स्पष्टीकरण दिया लेकिन सचिव ने स्पष्टीकरण के लिए समय मांगा है। वहीं अवर अभियंता ने उक्त कार्य को स्वयं से संबंधित नही होना बताया है। मामले में जांच टीम ने 79 हजार 457 रुपये की अनियमितता के साथ खड़ंजे के स्थान पर ब्रिक लगाने की आदि की अनियमितता पाया है।

यह भी पढ़े बलिया में एआरपी पद पर चयनित हुए 19 शिक्षक, हीरा से कम नहीं हैं ये बेसिक टीचर

जांच टीम ने प्रथम दृष्टया ग्राम प्रधान को शासकीय धन के अपव्यय का दोषी पाया है। इसको देेेखते हुए डीएम ने बड़सरी गांव के प्रधान के समस्त अधिकारों को उनके आरोपों से मुक्त होने तक सीज कर दिया हैं। उन्होंने बेरूआरबारी बीडीओ को ग्राम पंचायत के कार्यों का क्रियान्वयन के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश दिया है। डीएम ने मामले का अंतिम जांच जिला विकास अधिकारी को सौंपा है। डीएम ने अंतिम जांच रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निर्णय करने का आदेश दिया हैं।

यह भी पढ़े CBSE RESULT 2025 : 12वीं में चमकें शिखर फाउंडेशन स्कूल छात्र, प्रबंधक ने कुछ यूं बढ़ाया उत्साह

Post Comments

Comments

Latest News

CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा CBSE Result 2025 : 10वीं में बलिया टॉपर बनीं शिक्षक पुत्री अनन्या तिवारी का लक्ष्य प्रशासनिक सेवा
Ballia News : CBSE 10वीं की जिला टॉपर सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया की छात्रा अनन्या तिवारी बैरिया तहसील क्षेत्र के...
गर्लफ्रेंड का न्यूड VIDEO वायरल कर प्रेमी ने किया सुसाइड  
CBSE Result 2025 : बलिया में शिक्षक पुत्र तन्मय बना स्कूल टॉपर, खूब मिल रही बधाईयां
बलिया : शिक्षा उन्नयन गोष्ठी और वार्षिकोत्सव में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कही बड़ी बात
बलिया : 10वीं में 92.06 प्रतिशत अंक अर्जित कर अर्पिता ने बढ़ाया मान
यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : योगी सरकार ने तीन IAS और 51 PCS अधिकारियों का क‍िया तबादला 
16 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल