बलिया : शिक्षिका के दो भाईयों को नीट में मिली सफलता, बड़े भाई PG तो छोटे ने UG में मारी बाजी
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नं. एक की शिक्षिका वन्दना सिंह पत्नी ओमकार सिंह के दो होनहार भाइयों ने नीट पीजी तथा नीट यूजी में सफलता अर्जित कर घर-परिवार का मान बढ़ाया है। परिवार में एक साथ आई दोहरी खुशी से हर कोई गौरवांवित महसूस कर रहा है। वहीं, दोनों भाईयों को खूब बधाईयां मिल रही है।
गड़वार क्षेत्र के त्रिकालपुर निवासी सेवानिवृत सूबेदार मेजर अर्जुन सिंह व माता कमला देवी के बड़े पुत्र डा. संदीप कुमार सिंह व छोटे पुत्र अंकित कुमार सिंह शुरू से ही मेधावी छात्र रहे है। डा. संदीप कुमार सिंह का चयन नीट पीजी में हुआ है। 800 में 551 अंक प्राप्त कर डा. संदीप ने यह सफलता पाई है। वहीं, छोटे पुत्र अंकित कुमार सिंह का चयन नीट यूजी में 643/720 अंक के साथ हुआ है। दोनों भाइयों की प्रारम्भिक शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय से हुई है। दोनों भाईयों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व बड़ी बहन वन्दना सिंह को दिया है।
Comments