Ballia News : ससुराल में जलकर युवक की मौत, मचा कोहराम
Ballia News : दुबहर थाना क्षेत्र अंतर्गत बयासी गांव अपने ससुराल गये नगर पंचायत रेवती निवासी युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जलने की वजह से हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद युक्क का शव जैसे ही पैतृक आवास रेवती पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि रेवती नगर के वार्ड नं 5 निवासी कृष्णा साहनी (40) 11 दिसम्बर को अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल दुबहड़ थाना क्षेत्र के बयासी गांव गया था। ससुराल में कृष्णा गंभीर रुप से झुलस गया, जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल गया, जहां से चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। पैसे वगैरह की व्यवस्था के लिए कृष्णा की पत्नी तथा साथ के लोग कृष्णा को रेवती लाए। दूसरे दिन मंगलवार की भोर के समय कृष्णा की मौत हो गई।
चार बच्चों का पिता था कृष्णा
कृष्णा साहनी मजदूरी किया करता था। उसके तीन पुत्र क्रमशः अजीत, सुजीत और सूरज तथा एक पुत्री प्रीति हैं। पत्नी पुष्पा देवी पिता राम इकबाल साहनी तथा माता तेतरी देवी सहित पूरे परिवार का रोते रोते बुरा हाल है। सूचना के पश्चात मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के पश्चात अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments