Ballia News : 15 लाख रुपये के सोना संग युवक गिरफ्तार, खुला 5 राज ; जानिए इसका शातिराना अंदाज
On
Ballia News : पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव सिंह के नेतृत्व में पुलिस को सफलता मिली है। थाना कोतवाली टीम के उप निरीक्षक ज्ञानचन्द्र शुक्ल मय हमराह कां. हरिओम जायसवाल, विकास कुमार व त्रिपुरारी देखभाल क्षेत्र में मामूर थे, तभी मुखबिर खास की सूचना महुआ मोड़ के पास एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता मिली।
गिरफ्तार अभियुक्त अशोक गुप्ता पुत्र ओम प्रकाश गुप्ता (निवासी : बेदुआ, थाना कोतवाली, बलिया) के कब्जे से पुलिस ने 261.430 ग्राम आभूषण पीली एवं सफेद धातु (कीमत लगभग 15 लाख रुपये) बरामद किया। बरामद आभूषणों में दो ब्रेसलेट, एक नथिया, दो चुड़ी, एक सीताहार, एक हार, दो कंगन, दो झुमका, दो अंगुठी, एक मांगटीका (सभी पीली धातु) तथा दो पायल सफेद धातु है। इसके अलावा दो लोहे का रम्मा, एक काला बैग, दो चांदी का सिक्का तथा 8300 रुपये नकद बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय बलिया किया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व से ही लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। यह चोरी की घटनाओं को अकेले ही अंजाम देता है। इसका कोई गिरोह नहीं है। यह बन्द घरों की रेकी कर किसी घर में जब कोई व्यक्ति नहीं रहता है तो उसी को टार्गेट कर ताला तोड़ कर चोरी करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि सभी सामान चोरी का है, जिसको मैने अलग अलग समय में अलग अलग स्थानों से चुराया है। बताया कि मैंने 16 सितम्बर 2023 की रात्रि में मुहल्ला बहादुरपुर थाना कोतवाली बलिया के ओमप्रकाश सिन्हा के घर, 13 अगस्त 2023 को राजपूत नेवरी, 25 जुलाई 2023 को सतनी सराय नई बस्ती, 13 मई 2023 को कदम चौराहा के पास मठिया की गली व 27 जून 2023 को आनन्द नगर से चोरी किया है। इसमें से कुछ सामान बेच कर उनसे मिला पैसा खर्च कर दिया हूं।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी के साथ ही मुअसं 507/23 धारा 457/380 भादवि व धारा बढ़ोत्तरी 411 भादवि थाना कोतवाली बलिया, मुअसं 397/23 धारा 380 भादवि व धारा बढ़ोत्तरी 411 भादवि थाना कोतवाली बलिया, मुअसं 360/23 धारा 457/380 भादवि व धारा बढ़ोत्तरी 411 भादवि थाना कोतवाली बलिया, मुअसं 269/23 धारा 380 भादवि व धारा बढ़ोत्तरी 411 भादवि थाना कोतवाली बलिया व मुअसं 457/23 धारा 380 भादवि तथा धारा बढ़ोत्तरी 411 भादवि थाना कोतवाली बलिया का अनावरण हुआ है।
अभियुक्त अशोक गुप्ता का आपराधिक इतिहास
1.मुअसं-200/2013 धारा 380/411/457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
2.मुअसं-384/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
3.मुअसं-388/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
4.मुअसं-397/2010 धारा 380 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
5.मुअसं-404/2010 धारा 401 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
6.मुअसं-468/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
7.मुअसं-510/2010 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
8.मुअसं-510/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
9.मुअसं-544/2010 धारा 380, 457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
10.मुअसं-603/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
11.मुअसं-698/2014 धारा 380,411,457 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।
12.मुअसं-266/2013 धारा 380, 411,457 भादवि थाना सुखपुरा जनपद बलिया।
13.मुअसं-19/2003 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
14.मुअसं-266/2004 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
15.मुअसं-293/2004 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
16.मुअसं-410/2003 थाना कोतवाली जनपद बलिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Tags: Ballia News Ballia News in Hindi Ballia Crime News Ballia taza khabar ballia samachar Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News He used to carry out the incident alone by doing recce of closed houses When the police caught him he revealed 5 secrets
Related Posts
Post Comments
Latest News
Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
11 Dec 2024 22:43:16
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
Comments