Ballia News : 20 करोड़ से बनेगी दो सड़कें, विधायक केतकी सिंह ने किया शिलान्यास

Ballia News : 20 करोड़ से बनेगी दो सड़कें, विधायक केतकी सिंह ने किया शिलान्यास

Ballia News : बांसडीह कस्बा से सटे बीस करोड़ से बनने वाली दो सड़कों का रविवार को विधायक केतकी सिंह ने गोड़धप्पा गांव में आयोजित कार्यक्रम में भूमि पूजन किया। छः व चार किलोमीटर लम्बी दोनों सड़कों के तैयार होने से कस्बा सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। बांसडीह कस्बा से पर्वतपुर व शाहपुर की तरफ जाने वाली सड़कें क्षतिग्रस्त थी। विधायक के प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने सड़क निर्माण की योजना बनायी।

सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के बाद विधायक ने कहा कि बांसडीह सब्जी बाजार से शाहपुर होते हुए आईटीआई हुसेनाबाद तक 11 करोड़ 70 लाख 54 हजार रुपये से छः किमी लम्बी सड़क बनेगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी तथा शासन की ओर से पांच करोड़ 85 लाख रुपये अवमुक्त हो चुका है। इसी प्रकार बांसडीह कस्बा से पर्वतपुर, टीएस बंधा तक चार किलोमीटर लम्बी सड़क आठ करोड़ 24 लाख 57 हजार रूपया से बनेगी। प्रथम किस्त का एक करोड़ 24 लाख रुपए जारी हो गया है।

विधायक केतकी सिंह ने कहा कहा कि डबल इंजन सरकार लोगों को सभी जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प के साथ काम कर रही है। बांसडीह विधान सभा क्षेत्र में भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ ही घाघरा नदी की बाढ़ से बचाव के लिए मेरे प्रयास से लगातार कार्य होरहे हैं। कहा कि इन सड़कों के बन जाने से गोड़धप्पा, सारंगपुर, जयनगर, भोजपुरवा, सुल्तानपुर, ताहिरपुर, मुड़ियारी, कितृपुर, शाहपुर, डुहीजान, हुसेनाबाद आदि गांवों के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, प्रधान सरिता तिवारी, दिनेश बिंद, मोती साहनी, ध्रुव तिवारी, सुमित चौहान, युवराज सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूनम गुप्ता,  प्रतुल ओझा, अखिलेश कुमार, अजीत सिंह लाखा, दुर्गेश मिश्रा, अवनीश मिश्र सिंटू, धनंजय सोनी, दीवान जी, राजू गुप्ता, अनिल गोंड आदि थे।

यह भी पढ़े बलिया में युवक ने महिला पर चला दी गोली, फिर...

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज