Ballia News : स्वस्थ्य शिविर आज, आप भी उठाइएं लाभ




Ballia News : जिला मुख्य चिकित्साधिकारी बलिया के निर्देश पर हिन्दी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं कालजयी रचनाकार आचार्य डॉ हजारी प्रसाद द्विवेदी के पैतृक गांव ओझवलिया के सार्वजनिक बाजार में 03 फरवरी, बसंत पंचमी को नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ये जानकारी कार्यक्रम के आयोजक आचार्य पं. हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति ओझवलिया के प्रबंधक सुशील कुमार द्विवेदी ने बताया कि हेल्थ कैम्प, जिला चिकित्सालय के सुप्रसिद्ध नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ एसएम दुबे के मार्गदर्शन में ओझवलिया बाजार में आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी स्मारक समिति एवं विक्टर क्लब ओझवलिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इसमें जिला चिकित्सालय बलिया के दर्जनों ख्यातिलब्ध, अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपयुक्त दवा का वितरण किया जाएगा। क्षेत्रीय लोग हेल्थ कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में आकर इसका लाभ उठाएं।


Related Posts
Post Comments



Comments