Ballia News : बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक को ससम्मान किया विदा
सिकंदरपुर, बलिया। बड़ौदा यूपी बैंक के पचखोरा शाखा पर शुक्रवार की शाम को एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें बैंक कर्मचारियों व उपभोक्ताओं ने शाखा प्रबंधक उमंग गुप्ता को खुशी खुशी विदा किया।
बता दें पिछले दो वर्षो से उमंग गुप्ता यहां कार्यरत थे। जिनका पिछले दिनों स्थानांतरण फेफना हो गया। अपने सौम्य स्वभाव व कुशल व्यवहार से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बनाने वाले शाखा प्रबंधक उमंग गुप्त को विदा करते हुए कर्मचारियों के साथ खाताधारकों का भी गला भर आया।
इस दौरान कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उमंग गुप्त ने कहा कि बीते दो साल दो माह में आप लोगों से जो सम्मान और प्यार मिला वह सदैव हमें बेहतर करने की प्रेरणा देता रहेगा। सेवा काल में स्थानांतरण एक सामान्य प्रक्रिया है। इससे सबको गुजरना पड़ता है। पर जहां भी आपकी तैनाती हो पूरे मनोयोग से कर्तव्य पालन करते रहिए। नि:संदेह आप आमजन के सहयोग, समर्थन और भरपूर स्नेह के भागी बनेंगे। उम्मीद है इन दिनों में जो भी एक दूसरे से सीखे होंगे उसका प्रयोग भावी जीवन में करेंगे ताकि लोक जीवन के कर्तव्यों का पालन होता रहे। वहीं बैंक कर्मचारियों व अन्य लोगों ने उन्हें अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सतीश कुमार, अशोक यादव कैशियर, प्रीति, अखिलेश पटेल, अरुण सिंह, श्याम नारायण, ऋषु, ज्ञान प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments