दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही बलिया बीएसए ने कही बड़ी बात
Ballia News : समग्र शिक्षा अभियान समेकित शिक्षा के तहत सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग व एल्मिको कानपुर के सहयोग से ब्लाक संसाधन केंद्र बेलहरी पर आयोजित शिविर में दिव्यांग बच्चों में बतौर मुख्य अतिथि बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सहायक अंग उपकरण वितरित किया। उपकरण मिलते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर उठी। इससे पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात बीएसए ने परिषदीय विद्यालयों से चिह्नित दिव्यांग बच्चों में 16 ट्राइसाइकिल, 12 व्हील चेयर, 10 बैशाखी, छह कैलिपर्स, 13 रोलेटर, 08 सीपी चेयर, सात स्मार्ट केन, सात ब्रेल कीट, 46 श्रवण यन्त्र व सात ब्रेल स्लेट प्रदान किया। बीएसए ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को दया की जरूरत नहीं होती। उनका मनोबल बढ़ाने का सतत प्रयास करना चाहिए, ताकि वह आगे बढ़ सकें। कहा कि यदि ईश्वर किसी बच्चे में कोई शारीरिक खामियां देता है तो वह उसमें कुछ खूबियां भी देता है।
बीएसए ने कहा कि आज तमाम दिव्यांग अपनी खूबियों के दम पर देश और समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करें। वहीं, खंड शिक्षाधिकारी राजीव गंगवार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए शासन स्तर से तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। अध्यापक बिना किसी भेदभाव के सभी बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने को प्रेरित करें।कार्यक्रम में बेलहरी ब्लॉक के स्पेशल एजुकेटर जितेन्द्र सिंह, कुलदीप शर्मा, प्रभाकर शर्मा, प्राशिसं बेलहरी के अध्यक्ष शशिकांत ओझा, बृजकिशोर पाठक आदि मौजूद थे। जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओमप्रकाश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments