प्रसव के बाद अस्वस्थ थी महिला सिपाही, मरने के बाद संक्रमण की पुष्टि

प्रसव के बाद अस्वस्थ थी महिला सिपाही, मरने के बाद संक्रमण की पुष्टि


आगरा। सिकंदरा केके नगर स्थित ईश्वर नगर में बुधवार को महिला सिपाही की मौत हो गई। सिपाही विनीती ने दो मई को लेडी लॉयल में नार्मल डिलीवरी से बच्ची को जन्म दिया था। इस दौरान उसकी कोरोना की जांच भी हुई थी। डिलीवरी के बाद से उसे सर्दी-बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुधवार सुबह हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे कार से अस्पताल लेकर गए। मगर, उसे कहीं इलाज नहीं मिला। सिपाही ने कार में ही दम तोड़ दिया। इस बीच उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर बस्ती में दहशत में फैल गई। पांच घंटे तक शव कार में रखा रहा।

बताया गया कि मैनपुरी निवासी विनीता यादव की शादी तीन साल पहले ईश्वर नगर के रहने वाल रवि यादव के साथ हुई थी। विनीता कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात थी। वह दो अप्रैल को अवकाश लेकर ससुराल आई थी। प्रसव पीड़ा होनेे पर उसे दो मई को लेडी लॉयल में भर्ती कराया गया। स्वजनों के अनुसार नार्मल डिलीवरी के कुछ देर बाद ही विनीता को लेडी लॉयल से छुट्टी दे दी गई। वहां कहा गया कि घर पर ही विनीता का ध्यान रखें। अस्पताल में कोरोना का खतरा अधिक है। डिलीवरी के समय कोरोना की जांच को सैंपल लिया गया था। विनीता की तबियत ठीक नहीं थी। उसे बुखार के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

बुधवार की सुबह उसकी हालत ज्यादा खराब हो गयी। परिवार के लोग उसे हाईवे स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। वहां उसे भर्ती नहीं किया गया। महिला सिपाही ने कार में ही दम तोड़ दिया। इसी दौरान स्वजनों को विनीता की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव होने का पता चला। वह कोरोना संक्रमित थी। इससे स्वजनों के साथ ही बस्ती के वाले भी दहशत में आ गए। महिला सिपाही का शव कार में ही रखा रहा। बस्ती के लोग चाहते हुए भी महिला सिपाही के घर जाकर शोक व्यक्त करने का साहस नहीं जुटा सके।




Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत, तीन रेफर बलिया में भीषण सड़क हादसा, दो लोगों की ऑन द स्पॉट मौत, तीन रेफर
बलिया : एनएच 31 पर शुक्रवार की शाम तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई,...
Road Accident in Ballia : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी रेफर
बलिया पुलिस को मिली सफलता : किडनैपर गिरफ्तार, नाबालिग लड़की बरामद
फेफना खेल महोत्सव : वॉलीबाल और कबड्डी में नरही का दबदबा
Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात, पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम
Ballia DM ने इन बूथों का किया निरीक्षण, बीएलओ को लगाई फटकार
ऑनलाइन मीटिंग में कृषि वैज्ञानिक की मौत : रिव्यू मीटिंग में कुर्सी से नीचे गिरे, फिर उठे नहीं