प्रसव के बाद अस्वस्थ थी महिला सिपाही, मरने के बाद संक्रमण की पुष्टि

प्रसव के बाद अस्वस्थ थी महिला सिपाही, मरने के बाद संक्रमण की पुष्टि


आगरा। सिकंदरा केके नगर स्थित ईश्वर नगर में बुधवार को महिला सिपाही की मौत हो गई। सिपाही विनीती ने दो मई को लेडी लॉयल में नार्मल डिलीवरी से बच्ची को जन्म दिया था। इस दौरान उसकी कोरोना की जांच भी हुई थी। डिलीवरी के बाद से उसे सर्दी-बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुधवार सुबह हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे कार से अस्पताल लेकर गए। मगर, उसे कहीं इलाज नहीं मिला। सिपाही ने कार में ही दम तोड़ दिया। इस बीच उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर बस्ती में दहशत में फैल गई। पांच घंटे तक शव कार में रखा रहा।

बताया गया कि मैनपुरी निवासी विनीता यादव की शादी तीन साल पहले ईश्वर नगर के रहने वाल रवि यादव के साथ हुई थी। विनीता कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात थी। वह दो अप्रैल को अवकाश लेकर ससुराल आई थी। प्रसव पीड़ा होनेे पर उसे दो मई को लेडी लॉयल में भर्ती कराया गया। स्वजनों के अनुसार नार्मल डिलीवरी के कुछ देर बाद ही विनीता को लेडी लॉयल से छुट्टी दे दी गई। वहां कहा गया कि घर पर ही विनीता का ध्यान रखें। अस्पताल में कोरोना का खतरा अधिक है। डिलीवरी के समय कोरोना की जांच को सैंपल लिया गया था। विनीता की तबियत ठीक नहीं थी। उसे बुखार के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

बुधवार की सुबह उसकी हालत ज्यादा खराब हो गयी। परिवार के लोग उसे हाईवे स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। वहां उसे भर्ती नहीं किया गया। महिला सिपाही ने कार में ही दम तोड़ दिया। इसी दौरान स्वजनों को विनीता की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव होने का पता चला। वह कोरोना संक्रमित थी। इससे स्वजनों के साथ ही बस्ती के वाले भी दहशत में आ गए। महिला सिपाही का शव कार में ही रखा रहा। बस्ती के लोग चाहते हुए भी महिला सिपाही के घर जाकर शोक व्यक्त करने का साहस नहीं जुटा सके।




Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

सपा नेता को काटने के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-लाश पड़ी है, उठा लों.... सपा नेता को काटने के बाद फरसा लेकर थाने पहुंची युवती, बोली-लाश पड़ी है, उठा लों....
UP News : उत्तर प्रदेश के बांदा से सनसनीखेज मामला सामने आया है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में...
UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 21 आईएएस अफसरों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट
बलिया पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश फजल उर्फ करिया, पैर में लगी गोली
बलिया में सड़क सुरक्षा माह अभियान : डीएम बोले- हेलमेट और सीट बेल्ट से ही सुरक्षित रहेगा जीवन 
2 जनवरी 2026 का राशिफल : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
बलिया BSA की शानदार पहल : नव वर्ष पर रसोईयों को मिला मानदेय और परिधान का पैसा
Ballia News : रेलवे स्टेशन पर अज्ञात व्यक्ति की मौत, कर्मचारी पर मुकदमा