प्रसव के बाद अस्वस्थ थी महिला सिपाही, मरने के बाद संक्रमण की पुष्टि

प्रसव के बाद अस्वस्थ थी महिला सिपाही, मरने के बाद संक्रमण की पुष्टि


आगरा। सिकंदरा केके नगर स्थित ईश्वर नगर में बुधवार को महिला सिपाही की मौत हो गई। सिपाही विनीती ने दो मई को लेडी लॉयल में नार्मल डिलीवरी से बच्ची को जन्म दिया था। इस दौरान उसकी कोरोना की जांच भी हुई थी। डिलीवरी के बाद से उसे सर्दी-बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुधवार सुबह हालत बिगड़ने पर स्वजन उसे कार से अस्पताल लेकर गए। मगर, उसे कहीं इलाज नहीं मिला। सिपाही ने कार में ही दम तोड़ दिया। इस बीच उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने पर बस्ती में दहशत में फैल गई। पांच घंटे तक शव कार में रखा रहा।

बताया गया कि मैनपुरी निवासी विनीता यादव की शादी तीन साल पहले ईश्वर नगर के रहने वाल रवि यादव के साथ हुई थी। विनीता कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात थी। वह दो अप्रैल को अवकाश लेकर ससुराल आई थी। प्रसव पीड़ा होनेे पर उसे दो मई को लेडी लॉयल में भर्ती कराया गया। स्वजनों के अनुसार नार्मल डिलीवरी के कुछ देर बाद ही विनीता को लेडी लॉयल से छुट्टी दे दी गई। वहां कहा गया कि घर पर ही विनीता का ध्यान रखें। अस्पताल में कोरोना का खतरा अधिक है। डिलीवरी के समय कोरोना की जांच को सैंपल लिया गया था। विनीता की तबियत ठीक नहीं थी। उसे बुखार के साथ ही सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी।

बुधवार की सुबह उसकी हालत ज्यादा खराब हो गयी। परिवार के लोग उसे हाईवे स्थित एक अस्पताल में लेकर गए। वहां उसे भर्ती नहीं किया गया। महिला सिपाही ने कार में ही दम तोड़ दिया। इसी दौरान स्वजनों को विनीता की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव होने का पता चला। वह कोरोना संक्रमित थी। इससे स्वजनों के साथ ही बस्ती के वाले भी दहशत में आ गए। महिला सिपाही का शव कार में ही रखा रहा। बस्ती के लोग चाहते हुए भी महिला सिपाही के घर जाकर शोक व्यक्त करने का साहस नहीं जुटा सके।




Post Comments

Comments

Latest News

मां थी शिक्षामित्र, असिस्टेंट प्रोफेसर बन बेटी ने बढ़ाया घर-परिवार का मान मां थी शिक्षामित्र, असिस्टेंट प्रोफेसर बन बेटी ने बढ़ाया घर-परिवार का मान
UP News : गोण्डा जिले के बेलसर क्षेत्र के निवासी राम कुमार सिंह की पुत्री साध्वी सिंह ने असिस्टेंट प्रोफेसर...
अधिवक्ता चैम्बर, अधिवक्ता भवन और जलपान गृह में स्थित हॉल में स्थान आवंटन के लिए करें आवेदन 
Ballia News : दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन से अधिक रेफर
महारानी संग बलिया पहुंचे हथुआ नरेश, जंगली बाबा का दर्शन पूजन कर लिया आशीर्वाद
Ballia News : वाराणसी छपरा पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी ने पकड़ी कारतूस की बड़ी खेप, हिरासत में युवती
Ballia News : रोड एक्सीडेंट में शिक्षक नेता घायल, स्कूल जाते समय हुआ हादसा
68वें राज्य स्तरीय विद्यालयीय खेलकूद प्रतियोगिता : बलिया के बच्चों ने योगासन में आजमगढ़ मण्डल को किया और मजबूत