कोरोना से भयभीत BEO ड्यूटी छोड़ लापता, बीएसए ने लिया एक्शन

कोरोना से भयभीत BEO ड्यूटी छोड़ लापता, बीएसए ने लिया एक्शन


आगरा। कोरोना फैलने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों में भी डर फैलने लगा है। शिक्षा विभाग के एक खंड शिक्षा अधिकारी डर के चलते बागी हो गए हैं। कोरोना नियंत्रण को बने कंट्रोल रूम में उनकी ड्यूटी लगाई गई। मगर वह न तो ड्यूटी करने पहुंचे और न ही विभागीय कार्यों को संपादित करने को आ रहे हैं।
 खंड शिक्षा अधिकारी की इस कार्यशैली को आपत्तिजनक माना गया है। तीन दिन का वेतन काटकर उन्हें स्पष्टीकरण देने को नोटिस भेजा गया है। बीएसए द्वारा की गई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।मामला मैनपुरी नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद शंकर नामदेव से जुड़ा है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि 19 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपनी बात रखनी थी। लेकिन गोविंद शंकर नामदेव इस बीसी में भाग लेने नहीं पहुंचे। कोरोना का लॉक डाउन घोषित होने के बाद 27 मार्च को बीएसए ने आदेश जारी किए कि कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
 30 मार्च को निदेशक द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में खंड शिक्षा अधिकारियों की लोकेशन मांगी गई तो बीएसए कार्यालय के पटल सहायक ने गोविंद शंकर नामदेव से लोकेशन मांगी। उन्होंने मैसेज देखने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया। आरोप है कि गोविंद शंकर ने तीस मार्च से एक अप्रैल तक न तो किसी का फोन उठाया और न ही किसी के मैसेज का जवाब दिया। उनकी इस कार्यशैली को बीएसए ने अत्यंत चिंताजनक और आपत्तिजनक माना है। इस लापरवाही पर उनका तीन दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। साथ तीन दिन में ही प्रमाण सहित स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।

कंट्रोल रूम की ड्यूटी करने भी नहीं जा रहे एबीएसए

नोटिस में कहा गया है कि सीडीओ के निर्देश पर मुख्यालय कंट्रोल रूम में उनकी ड्यूटी लगाई गई। मगर वह ड्यूटी करने नहीं जा रहे। चेतावनी दी गई है कि वह 2 अप्रैल की शाम तक ड्यूटी पर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोरतम विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए दिए जा रहे दायित्व न निभाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

बोले बीएसए

सरकार ने सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद शंकर नामदेव बिना बताए गायब है। लापरवाही पर उनका तीन दिन का वेतन काटा गया है। वह ड्यूटी पर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।विजय प्रताप सिंह, बीएसए मैनपुरी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

6 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल 6 November ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषकार्य पर भावनाएं हावी हो सकती हैं। जीवनसाथी के व्यवहार से तनाव महसूस करेंगे। अपने कार्यों को पुनः संगठित करना...
Road Accident in Ballia : सड़क हादसे में रिटायर्ड फौजी की मौत
Video : कार्तिक पूर्णिमा पर भृगुनगरी में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, आस्था की डुबकी संग गूंजता रहा जयकारा
Ballia News : सर्पदंश से किशोरी की मौत
कार्तिक पूर्णिमा पर बलिया प्रशासन की अनूठी पहल : आज शाम 7 बजे से हाईटेक लाइट एंड साउंड शिव विवाह का आयोजन
बलिया का लाल बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार : 7 नवंबर को रिजीज होगी अमित की पहली फिल्म 'जस्सी वेड्स जस्सी' 
प्रेम-प्रसंग में गला रेतकर युवती की हत्या