कोरोना से भयभीत BEO ड्यूटी छोड़ लापता, बीएसए ने लिया एक्शन

कोरोना से भयभीत BEO ड्यूटी छोड़ लापता, बीएसए ने लिया एक्शन


आगरा। कोरोना फैलने के बाद अधिकारियों, कर्मचारियों में भी डर फैलने लगा है। शिक्षा विभाग के एक खंड शिक्षा अधिकारी डर के चलते बागी हो गए हैं। कोरोना नियंत्रण को बने कंट्रोल रूम में उनकी ड्यूटी लगाई गई। मगर वह न तो ड्यूटी करने पहुंचे और न ही विभागीय कार्यों को संपादित करने को आ रहे हैं।
 खंड शिक्षा अधिकारी की इस कार्यशैली को आपत्तिजनक माना गया है। तीन दिन का वेतन काटकर उन्हें स्पष्टीकरण देने को नोटिस भेजा गया है। बीएसए द्वारा की गई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है।मामला मैनपुरी नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद शंकर नामदेव से जुड़ा है। बीएसए विजय प्रताप सिंह ने नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि 19 मार्च को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपनी बात रखनी थी। लेकिन गोविंद शंकर नामदेव इस बीसी में भाग लेने नहीं पहुंचे। कोरोना का लॉक डाउन घोषित होने के बाद 27 मार्च को बीएसए ने आदेश जारी किए कि कोई भी खंड शिक्षा अधिकारी बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।
 30 मार्च को निदेशक द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप में खंड शिक्षा अधिकारियों की लोकेशन मांगी गई तो बीएसए कार्यालय के पटल सहायक ने गोविंद शंकर नामदेव से लोकेशन मांगी। उन्होंने मैसेज देखने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया। आरोप है कि गोविंद शंकर ने तीस मार्च से एक अप्रैल तक न तो किसी का फोन उठाया और न ही किसी के मैसेज का जवाब दिया। उनकी इस कार्यशैली को बीएसए ने अत्यंत चिंताजनक और आपत्तिजनक माना है। इस लापरवाही पर उनका तीन दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की गई है। साथ तीन दिन में ही प्रमाण सहित स्पष्टीकरण देने का नोटिस जारी किया है।

कंट्रोल रूम की ड्यूटी करने भी नहीं जा रहे एबीएसए

नोटिस में कहा गया है कि सीडीओ के निर्देश पर मुख्यालय कंट्रोल रूम में उनकी ड्यूटी लगाई गई। मगर वह ड्यूटी करने नहीं जा रहे। चेतावनी दी गई है कि वह 2 अप्रैल की शाम तक ड्यूटी पर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोरतम विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए दिए जा रहे दायित्व न निभाने पर एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।

बोले बीएसए

सरकार ने सभी कर्मचारियों को मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी गोविंद शंकर नामदेव बिना बताए गायब है। लापरवाही पर उनका तीन दिन का वेतन काटा गया है। वह ड्यूटी पर नहीं आए तो उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।विजय प्रताप सिंह, बीएसए मैनपुरी

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन List Of Selected ARP : बलिया को मिले 43 एआरपी, 23 दिसम्बर को होगा ब्लाक आवंटन
Ballia News : मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदनोपरांत जनपद बलिया में एआरपी के 65 रिक्त पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा,...
2 New Train : नए साल में बलिया और गाजीपुर को मिला रेलवे का नया गिफ्ट
बलिया में फर्जी चैरिटेबल ट्रस्ट का खुलासा, चार गिरफ्तार
कैसा रहेगा अपना Monday, पढ़ें 22 दिसम्बर का राशिफल
TTE की पत्नी ने दी जान, 10 महीने पहले हुई थी शादी; सामने आ रही ये वजह
धुरंधर ने तीसरे रविवार कर दिया ऐसा जो अभी तक...
'फेफना खेल महोत्सव' का ओवर ऑल चैंपियन बना नरही, खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत