अंतर्राष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड में पिनैकल टेक्नो स्कूल बलिया के 9 छात्रों को मिला गोल्ड मेडल




बलिया : भृगु आश्रम स्थित पिनैकल टेक्नो स्कूल (Pinnacle Techno School) के बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय साइंस ओलंपियाड की परीक्षा में परचम लहराते हुए 9 गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। यही नहीं, मेधावियों ने जोनल लेवल पर भी अपनी सीट सुरक्षित कर लिया है।
इस परीक्षा में स्कूल के कक्षा 6वीं से आयुषी गुप्ता गोल्ड मेडल ऑफ एक्सीलेंस, 7वीं से प्रागी पाण्डेय गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस 8वीं से अनूप वर्मा, अंजली गुप्ता व प्रज्वल प्रताप सिंह को गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस, कक्षा 9वीं से संस्कृति ओझा, साक्षी पांडे तथा कार्तिकेय बिसेन को गोल्ड मेडल ऑफ़ एक्सीलेंस और 10वीं से नैना सिंह को गोल्ड मैडल ऑफ़ एक्सीलेंस प्राप्त हुआ है।
प्रिंसिपल प्रियंका पाण्डेय ने कहा कि प्रतिभा की यह चमक स्कूल और पढ़ रहे छात्रों के लिए बहुत ही गौरव की बात है। हमारे छोटे कस्बों के बच्चे इंटरनेशनल लेवल पर उम्दा प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, मेडल पाने वाले बच्चों को स्कूल के डायरेक्टर प्रवीण पाण्डेय ने बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री पाण्डेय ने कहा कि पिनैकल स्कूल क्षेत्र का नंबर 1 स्कूल ऐसे ही नहीं बना, इसके पीछे कड़ी मेहनत एवं अभिभावकों का विश्वास है। स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं। चाहे बोर्ड एग्जाम हो या कंपटीशन एग्जाम, सब में स्कूल का बेहतर प्रदर्शन रहा है। हम आगे भी इस लय को बनाए रखेंगे, क्योंकि स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है।

Related Posts
Post Comments



Comments