हाईटेंशन तार की चपेट में आने से महिला की मौत
On
वाराणसी। सोनभद्र जिले के बीजपुर थाना क्षेत्र के अंजानी गांव में रविवार की रात अंजानी स्कूल के सामने लगे ट्रांसफार्मर का इंसुलेटर जल कर टूट जाने से 11 हजार केवी का बिजली का तार अचानक टूट गया, जो घरेलू लाइन पर गिर गया। इस दौरान सुखदेव यादव के घर में हाई वोल्टेज करंट आने से उनकी पत्नी अंजनी देवी (45) करंट की चपेट में आ गई। इससे उसकी मौत हो गयी।
किसी तरह से लोगों ने फोन कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को एनटीपीसी रिहंद चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के खिलाफ आक्रोश है। जर्जर तार टूटने एवं महिला की मौत के बाद क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इस बारे में अवर अभियंता महेश कुमार का कहना है कि विद्युत उपकरण पुराने होने की वजह से जर्जर हो चुके हैं।
जर्जर उपकरणों को बदलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम रुका हुआ है। लॉकडाउन खत्म होते ही जर्जर उपकरणों को बदलने का काम दोबारा शुरू हो जाएगा।
Tags: सोनभद्र
Related Posts
Post Comments
Latest News
12 से 21 तक निरस्त रहेगी गाजीपुर से चलने वाली ये ट्रेन, इन गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन
12 Dec 2024 19:58:32
वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के फाफामऊ-उग्रसेनपुर खण्ड के मध्य...
Comments