BCDA की पहल पर बलिया में 3 और दवा दुकानों को मिली अनुमति

BCDA की पहल पर बलिया में 3 और दवा दुकानों को मिली अनुमति


बलिया। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रथम लाकडाउन में प्रमुख रेन्ज वाली 12 दुकानों को अभिहीत अधिकारी के साथ बैठक कर बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) ने जिला प्रशासन से चिन्हित कराया था, जबकि इस बार महज 5-7 दुकानों का ही चिंहांकन किया गया था। इस बीच, BCDA की पहल पर जिला प्रशासन ने तीन दुकानों को और बढ़ा दिया है। 

बता दें कि आज कोरोना का संक्रमण बेहद फैलाव पर है। साथ ही मौसमी बिमारी भी बढ़ी है। कोरोना संक्रमण का चिन्ताजनक फैलाव होने की वजह से जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में लाक डाउन घोषित किया है। इस बीच, 16 जुलाई को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में निकली टीम बिशुनीपुर स्थित देवी दवा संगम पर पहुंची, जहां दुकानदार व टीम में कड़ी बहस हुई। क्रोध का शिकार कई राहगीर एवं व्यापारी हुए। इस पर BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह भी पहुंच गये। इन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बलिया द्वारा जिला प्रशासन से केवल सात दुकानें चिन्हित कराई गयी है, जबकि प्रथम लॉकडाउन में 12 दुकानें चिंहित थी। इससे कई सवाल उठते हैं। नगर मजिस्ट्रेट राजेश यादव ने जिलाध्यक्ष की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तीन दुकान सेवेन टू एलेवेन मेडिकल शाप, दवा संगम एवं भारत मेडिकल स्टोर को भी चिन्हित सूची में शामिल कर दिया। देवी दवा संगम का नाम बढ़ाने की भी बात जिलाध्यक्ष ने रखी, लेकिन उसे टाल दिया गया। BCDA जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी से बचाव के हर कदम पर संगठन  का पूर्ण सहयोग है। उन्होंने सभी दुकानदारों को कोरोना के बचाव के नियमों को सख्ती से अनुपालन करने को कहा।
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश बलिया को जल्द मिलेगी 10 इलेक्ट्रॉनिक और दो डबल डेकर बसें, बिजली को लेकर परिवहन मंत्री ने दिए यह निर्देश
बलिया : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने गुरुवार को विकास भवन सभागार में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक...
बलिया में अंग्रेजी शराब लदी पिकअप लूटने का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
बलिया में सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने उठाई मांग, TET को लेकर संशोधित शासनादेश जारी करे केंद्र सरकार
Ballia News : नहीं रहे प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल, बीएसए समेत तमाम शिक्षकों ने परिवार को बंधाया ढाढ़स
पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान