BCDA की पहल पर बलिया में 3 और दवा दुकानों को मिली अनुमति

BCDA की पहल पर बलिया में 3 और दवा दुकानों को मिली अनुमति


बलिया। केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा घोषित प्रथम लाकडाउन में प्रमुख रेन्ज वाली 12 दुकानों को अभिहीत अधिकारी के साथ बैठक कर बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (BCDA) ने जिला प्रशासन से चिन्हित कराया था, जबकि इस बार महज 5-7 दुकानों का ही चिंहांकन किया गया था। इस बीच, BCDA की पहल पर जिला प्रशासन ने तीन दुकानों को और बढ़ा दिया है। 

बता दें कि आज कोरोना का संक्रमण बेहद फैलाव पर है। साथ ही मौसमी बिमारी भी बढ़ी है। कोरोना संक्रमण का चिन्ताजनक फैलाव होने की वजह से जिला प्रशासन ने नगरीय क्षेत्र में लाक डाउन घोषित किया है। इस बीच, 16 जुलाई को लाकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में निकली टीम बिशुनीपुर स्थित देवी दवा संगम पर पहुंची, जहां दुकानदार व टीम में कड़ी बहस हुई। क्रोध का शिकार कई राहगीर एवं व्यापारी हुए। इस पर BCDA अध्यक्ष आनंद सिंह भी पहुंच गये। इन्होंने नगर मजिस्ट्रेट से शिकायत किया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन बलिया द्वारा जिला प्रशासन से केवल सात दुकानें चिन्हित कराई गयी है, जबकि प्रथम लॉकडाउन में 12 दुकानें चिंहित थी। इससे कई सवाल उठते हैं। नगर मजिस्ट्रेट राजेश यादव ने जिलाध्यक्ष की शिकायत का संज्ञान लेते हुए तीन दुकान सेवेन टू एलेवेन मेडिकल शाप, दवा संगम एवं भारत मेडिकल स्टोर को भी चिन्हित सूची में शामिल कर दिया। देवी दवा संगम का नाम बढ़ाने की भी बात जिलाध्यक्ष ने रखी, लेकिन उसे टाल दिया गया। BCDA जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महामारी से बचाव के हर कदम पर संगठन  का पूर्ण सहयोग है। उन्होंने सभी दुकानदारों को कोरोना के बचाव के नियमों को सख्ती से अनुपालन करने को कहा।
Tags:

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर... छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
लखनऊ : मकान की छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी के साथ देवर ने छेड़छाड़ की। पीड़िता के विरोध करने...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने
24 पेज का सुसाइड नोट और 1.21 घंटे के वीडियो में एआई इंजीनियर ने बयां किया दर्द
11 December Ka Rashifal : 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें दैनिक राशिफल
11 और 13 दिसम्बर को परिवर्तित मार्ग पर चलेगी यह ट्रेन
11 दिसम्बर को बदले रूट से जायेगी बलिया से चलने वाली यह ट्रेन