अनामिका शुक्ला प्रकरण : सरगना का भाई गिरफ्तार, खुला एक और राज

अनामिका शुक्ला प्रकरण : सरगना का भाई गिरफ्तार, खुला एक और राज


लखनऊ। 25 जिलों में अनामिका के दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा कर कस्तुरबा गांधी आवासीय स्कूलों में नौकरी लगवाने वाले गैंग के काफी करीब पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने गुरुवार को गैंग के सरगना पुष्पेंद्र के बड़े भाई जसवंत को मैनपुरी से गिरफ्तार कर लिया। जसवंत बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेज से शिक्षक बना हुआ है। वहीं, गैंग टॉपर की अंकतालिकाओं से फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी लगवाता था। पुष्पेंद्र की तलाश जारी है।

अनामिका प्रकरण सामने आने के बाद कासगंज पुलिस ने फरीदपुर स्कूल में अनामिका शुक्ला नाम से नौकरी करती सुप्रिया निवासी कायमगंज को गिरफ्तार किया था। फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड के तौर पर राज और नीतू अलग-अलग दो नाम प्रकाश में आए। कासगंज के एसपी सुशील घुले ने चार टीमों को लगाया। पूरे खेल के पीछे मैनपुरी के थाना भोगांव के गांव नगला खरा निवासी पुष्पेंद्र का नाम सामने आया, जो शिक्षिकाओं के बीच में राज, नीतू और गुरुजी के नाम से जाना जाता था।

सुप्रिया के पकड़े जाने के बाद से ही पुष्पेंद्र फरार हो गया। लेकिन, उसका बड़ा भाई जसवंत जाटव थाना सोरों पुलिस की पकड़ में आ गया। जसवंत कन्नौज के हरसेन ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक स्कूल रामपुर बरौली परिषदीय स्कूल में विभव कुमार के नाम से इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत है। विभव कुमार के दस्तावेज भी फर्जी बनाकर लगाए हैं। पुलिस की पूछताछ में जसवंत ने पुष्पेंद्र के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार करा कई जिलों में नौकरी लगवाने की बात स्वीकार की। एक से डेढ़ लाख रुपये में नौकरी लगवाने का धंधा सात वर्ष से चल रहा है। सबसे पहले दीप्ति सिंह के दस्तावेजों पर पूर्वांचल में एक महिला की कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में नौकरी लगवाई थी। एसपी सुशील घुले का कहना है कि यह एक पूरा गैंग है, अभी दो भाई प्रकाश में आए हैं जो फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रदेश भर में नौकरी लगवाने का काम करते हैं। पुष्पेंद्र की तलाश जारी है।

अनामिका मामले में गोंडा में जालसाजी का मुकदमा दर्ज

गोंडा में नगर कोतवाल आलोक राव ने बताया कि गुरुवार की शाम भुलईडीह गांव निवासी अनामिका शुक्ला ने कोतवाली पहुच कर तहरीर दिया, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके अलावा रायबरेली में भी अनामिका शुक्ला को लेकर कुछ नए तथ्य सामने आए हैं। विभागीय पड़ताल के बाद तीन अनामिका शुक्ला के नाम सामने आए हैं। पहली अनामिका शुक्ला जिसके दस्तावेज लगाए गए हैं और पता मैनपुरी जिले का है। वहीं दूसरी ने काउंसिलिंग कराई। उसका आवेदन पत्र में फोटो भी लगा है। तीसरी अनामिका शुक्ला जिसने जिले में 12 महीने का मानदेय लिया। इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा का कहना है कि अनामिका प्रकरण की जांच चल रही है। उधर, अलीगढ़ पुलिस भी भी अब इस पूरे प्रकरण में आरोपितों के काफी करीब पहुंच रही है।



Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
Ballia News : शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के एक स्कूल से गुरु-शिष्य रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया, जिसमें...
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...
15 December Ka Rashifal : आज क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें दैनिक राशिफल
बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित हुए बलिया के शिक्षक सुशील कुमार, खुशी की लहर
प्यार का दुःखद अंत : फंदे से लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस