कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना : बलिया स्टेशन पर यात्रियों को उतारकर RPF और GRP के साथ तलाशी में जुटी पुलिस, देखें Video



Ballia News : बलिया रेलवे स्टेशन पर 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में जीआरपी, आरपीएफ तथा स्थानीय पुलिस अलर्टमोड में आ गई। पुलिस ने सभी यात्रियों को न सिर्फ सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि ट्रेन को यार्ड में ले जाकर गहन तलाशी शुरू कर दी। जांच-पड़ताल के बाद ट्रेन अपरान्ह 4.45 बजे गंतव्य (लोकमान्य तिलक टर्मिनस) के लिए रवाना हुई, जबकि असल समय दोपहर 12.45 बजे है।
मंगलवार को जीआरपी को ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा को देखते हुए तत्काल सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया और संयुक्त पुलिस दल ने बड़ी बारिकी से तलाशी अभियान शुरू किया। सटीक जांच के लिए छपरा से डॉग स्क्वायड और आजमगढ़ से बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ ट्रेन के हर डिब्बे और संदिग्ध सामान की जांच-पड़ताल की। आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता रही।
रोहित सिंह मिथिलेश

Comments