दर्दनाक वारदात : पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक




गाजीपुर। सादात नगर के वार्ड नम्बर 2 (सोनकर बस्ती) निवासी एक युवक ने पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद खुद भी मौत को गले लगा दिया।इस घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही एसपी रामबदन सिंह, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व सीओ मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गये। साथ ही पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
बताया जा रहा है कि डब्लू सोनकर रेलवे स्टेशन पर ठेला लगाता था। उसकी शादी आठ साल पहले हुई थी, जिससे दो बच्चे थे। डब्लू शराब का आदी था। इस वजह से पत्नी से अक्सर विवाद होता रहता था। चर्चा के मुताबिक, रविवार को भी पति-पत्नी में देर रात तक झगड़ा होता रहा, लेकिन कुछ देर बाद घर से आवाजें आनी बंद हो गईं। लोगों ने सोचा झगड़ा शांत हो गया।
सोमवार की सुबह दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। दरवाजा टूटते ही अंदर का मंजर देख लोग दंग रह गए। शिवदास उर्फ डब्लू सोनकर (36) पुत्र मोहन सोनकर कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला, जबकि पत्नी तथा एक बेटा राहुल (6) और बेटी तेजल (4) का शव वहीं पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी।

Related Posts
Post Comments




Comments