ASP की वर्दी पहन थाने पहुंची युवती गांठने लगी रौब, ऐसे खुली पोल

ASP की वर्दी पहन थाने पहुंची युवती गांठने लगी रौब, ऐसे खुली पोल

Fake IPS in MP : बिहार के बाद मध्य प्रदेश में नकली IPS की कहानी सामने आई है। मामला भोपाल का हैं, जहां टीटीनगर पुलिस ने इंदौर की रहने वाली उस युवती को पकड़ा है, जो एडिशनल एसपी (ASP) की यूनिफॉर्म पहनकर थाने पहुंची और रौब गांठने लगी। यूपीएससी मेंस क्लीयर कर चुकी इस युवती ने यूट्यूब देखकर वर्दी और स्टार आदि लगवाए और भाई-भाभी को दिखाने के लिए थाने पहुंच कर पुलिसकर्मियों पर रौब गांठने लगी। लेकिन उसकी छोटी सी गलती ने कहानी की पोल खोल दी।पकड़ी गई युवती ने बताया कि उसकी मां बीमार है। वह अपने जिंदा रहते उसे अफसर बनते हुए देखना चाहती है।मां की इच्छा पूरी करने के लिए ही उसने यह हरकत की है। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि उसने यूपीएससी की मेंस परीक्षा क्लीयर कर लिया है, लेकिन अभी इंटरव्यू बाकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक युवती एडिनशल एसपी बनकर पहुंची और एक हैड कांस्टेबल को हड़काने लगी. इतने में एसएचओ सुनील भदौरिया आए तो आरोपी महिला ने उन्हें भी खुद का परिचय एडिशनल एसपी के रूप में ही दिया। बातचीत के दौरान एसएचओ की नजर युवती के नेम प्लेट पर पड़ी। इस पर युवती ने अपना नाम तो लिखवाया ही था, नीचे एक फर्जी पीएनओ नंबर भी लिखवा दिया था। जबकि सीओ रैंक से ऊपर के अधिकारियों के लिए पीएनओ होता ही नहीं। इससे एसएचओ को शक हुआ और उन्होंने तुरंत युवती को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। युवती ने बताया कि यूट्यूब पर देखा कि एडिशनल एसपी की वर्दी कैसी होती है और कितने स्टार व अशोक लगे होते हैं।

इसके बाद वर्दी सिलवाई और उस पर स्टार आदि लगवाए और शुक्रवार की शाम युवती अपने मौसेर भाई और भाभी के साथ न्यू मार्केट में घूमने निकल गई। इसी दौरान उसने अपने भाई-भाभी को एडिशनल एसपी का ऑफिस दिखाने के लिए टीटी नगर थाने पहुंची, जहां पीएनओ की वजह से उसका भेद खुल गया। 

यह भी पढ़े 24 August ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल

इंदौर में रहता है परिवार 
एडिशनल एसपी की यूनिफार्म में पकड़ी गई शिवानी चौहान (24) का परिवार इंदौर के एमआईजी रोड इलाके में रहता है। उसके पिता ड्राइवर और मां गृहणी हैं। शुक्रवार दोपहर मौसेरे भाई और भाभी के साथ भोपाल के न्यू मार्केट पहुंची। बाजार घूमने के दौरान अपना ऑफिस बताकर थाने पहुंची और हेड कॉन्स्टेबल पर रौब झाड़ने लगी, तभी थाना प्रभारी सुनील भदौरिया निकल आए।टीटीनगर टीआई को युवती से बातचीत के दौरान ही शक होने लगा। लिहाजा, पुलिस सेवा से जुड़े सवाल किए, जिसका वह ठीक से जवाब नहीं दे पाई। बाद में उसने टीआई को बताया कि उसने यह सब मां को खुश करने के लिए किया है। 

यह भी पढ़े Ballia में दो धोखेबाज गिरफ्तार

इंदौर से खरीदी वर्दी और बेल्ट 
शिवानी ने बताया, पुलिस कैंटीन के सामने स्थित स्टोर से उसने पुलिस की वर्दी, बेल्ट और जूते खरीदे हैं। वहीं से बैज भी बनवा लिया। एडिशनल एसपी की वर्दी अशोक चिन्ह और सितारे कहां और कैसे लगाए जाते हैं, यह सब उसने यूट्यूब से सीखा।  

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत
Ballia News : रसड़ा रेलवे क्रासिंग के पास एक्सिस बैंक के सामने विपरीत दिशा में आने वाली तेज रफ्तार बाइक...
17 September ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना बुधवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया में TET की अनिवार्यता के खिलाफ प्राशिसं ने दिखाई ताकत, कलेक्ट्रेट में इस बात पर अड़े रहे शिक्षक
रैंक D पर इस अफसर को मिली बलिया DM की फटकार, कई एडीओ-बीडीओ का वेतन रोकने का निर्देश
बलिया में शॉर्ट सर्किट से किराना दुकान स्वाहा
बलिया में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मच हड़कम्प
बलिया में राशन दुकान पर दो पक्षों में जमकर मारपीट