IND vs PAK : विराट कोहली के 51वें शतक से भारत ने पाकिस्तान को रौंदा

IND vs PAK : विराट कोहली के 51वें शतक से भारत ने पाकिस्तान को रौंदा

विराट कोहली के वनडे क्रिकेट के 51वें शतक के दम पर भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफाइनल की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन बनाकर भारत को जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब मेंं विराट कोहली के नाबाद शतक के दम पर भारत ने 42.3 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। 

IND vs PAK : टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंद दिया है। जी हां, भारत से हार के बाद मेजबान पाकिस्तान का सेमीफाइनल से बाहर होना लगभग तय हो गया है, जबकि टीम इंडिया का नॉकआउट में पहुंचना लगभग पक्का है। पाकिस्तान ने भारत को 241 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने आसानी से 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया। कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल किया तो बल्लेबाजी में शतकवीर विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली के नाम अब वनडे में 51 शतक हो गए हैं, जिसे उन्होंने विनिंग चौका जड़ते हुए पूरा किया।

इससे पहले 242 रन का पीछा करते हुए भारत ने दमदार शुरुआत की। खासकर रोहित शर्मा आक्रामक दिखे। कप्तान ने दूसरे ओवर में नसीम शाह को निशाना बनाते हुए एक चौका और एक छक्का जड़ते हुए 10 रन जुटाए तो अगले ओवर में शुभमन गिल ने शाहीन को दो चौके ठोके। यह साझेदारी खतरनाक होते दिख रही थी कि रोहित शर्मा 5वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए। उन्हें शाहीन ने बोल्ड किया, जबकि वह 15 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का के दम पर 20 रन बनाकर लौटे।

यह भी पढ़े रिश्वतखोरी पड़ी भारी, शिक्षकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड

14000 रन पूरे, विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
विराट कोहली और शुभमन गिल के दम पर देखते ही देखते भारत ने 15 ओवर में एक विकेट पर 89 रन बना लिए। इस दौरान कोहली ने इस दौरान 13वें ओवर में हारिस रउफ के खिलाफ चौका लगाकर एकदिवसीय में 14,000 पूरे किए। उन्होंने रिकॉर्ड 287 पारियों में इस उपलब्धि को अपने नाम किया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 350 जबकि श्रीलंका के पूर्व दिग्गज कुमार संगकारा ने 378 पारियों में इस आंकड़े को छुआ था। इससे पहले उन्होंने कैच के मामले में अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ा था।

यह भी पढ़े जी हां ! Ballia में प्राथमिक शिक्षक संघ अब ऐसे लड़ेगा शिक्षक-कर्मचारियों के वेतन भुगतान की लड़ाई, जिलाध्यक्ष ने किया ऐलान

विराट कोहली का विनिंग चौका, 51वां शतक पूरा
शुभमन गिल (52 गेंद, 7 चौके और 46 रन) को अबरार अहमद ने बोल्ड किया तो विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर आए। वह टीम को जीत तक लेकर गए। श्रयेस अय्यर ने हाफ सेंचुरी पूरी की तो खुशदिल को लगातार दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में इमाम के हाथों लपके गए। उन्होंने 67 गेंदों में 5 चौके और एक छक्का के दम पर 56 रन की पारी खेली। इसके बाद हार्दिक पंड्या 6 गेंद में 8 रन बनाकर शाहीन की गेंद पर चलते बने। इसके बाद आखिरी में वाइडों के ड्रामा के बीच विराट कोहली ने चौका लगाते हुए न केवल भारत को जीत दिलाई, बल्कि 51वां वनडे शतक भी पूरा किया।

पाकिस्तान ने सऊद शकील के दम पर बनाए 241 रन
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों के सटीक प्रदर्शन के बावजूद पाकिस्तान ने सऊद शकील के अर्धशतक और खुशदिल शाह की उपयोगी पारी के दम पर 241 रन बनाए। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के लिए शकील ने 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से 62 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए कप्तान मोहम्मद रिजवान (46) के साथ 104 रन जोड़े लेकिन इसके अलावा पाकिस्तानी टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बन सकी।

Post Comments

Comments

Latest News

Heatwave Alert : हीटवेव से कैसे बचें? बलिया डीएम ने जनपदवासियों को किया अलर्ट, पढ़ें लू से बचने का प्लान Heatwave Alert : हीटवेव से कैसे बचें? बलिया डीएम ने जनपदवासियों को किया अलर्ट, पढ़ें लू से बचने का प्लान
Ballia News : उत्तर प्रदेश में इन दिनों तेज गर्मी और लू (हीट वेव) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।...
Inspirational Story : 12वीं में 60% मार्क्स आने पर बेटे ने पूछा पापा नाराज हों ? पढ़िएं BSA पिता ने कैसे दिया सकारात्मक संदेश
रिश्वतखोरी पड़ी भारी, शिक्षकों की शिकायत पर खंड शिक्षा अधिकारी सस्पेंड
प्राथमिक विद्यालय में JNCU बलिया का योग शिविर, जानिएं इसका उद्देश्य
18 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना रविवार, पढ़ें आज का राशिफल
महिला आरक्षी की संदिग्ध मौत : कमरे में छत से लटका मिला शव
Ballia News : रास्ते के विवाद में मारपीट, सेनानी पुत्र घायल