सगाई के बाद मैडम का आया स्टूडेंट पर दिल, क्लासरूम में ही पकड़ी गई रंगे हाथ

सगाई के बाद मैडम का आया स्टूडेंट पर दिल, क्लासरूम में ही पकड़ी गई रंगे हाथ

नई दिल्ली : आधुनिकता के इस दौर में रिश्तों की मार्यादा तेजी से खत्म होते जा रही है। लोग करीबी रिश्तों में भी ऐसा रिश्ता कायम कर लेते हैं, जिसकी इजाजत समाज नहीं देती है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है, जहां महिला टीचर ने शादी से पहले अपने छात्र से संबंध बना लिए। हैरनी की बात तो ये हे कि मैडम ने क्लासरूम में ही इस घिनौने काम को अंजाम दिया है। वहीं, अब छात्र के परिजनों ने मैडम के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला अमेरिका का है, जहां एक 24 साल की महिला शिक्षक ने अपने ही स्टूडेंट के साथ क्लासरूम में संबंध बनाया है। इस घटना के तीन महीने के बाद ही लेडी टीचर की शादी होने वाली थी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़के की मां ने दोनों को बात करते हुए देख लिया। दोनों के बीच अक्सर घंटों बातचीत हुआ करती थी।

पुलिस को प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के अनुसार, मैसेज में बर्गमैन के संदेश मिले, जिसमें लंच के दौरान या स्कूल के बाद कक्षा के अंदर 11 साल के बच्चे के साथ सेक्स पर चर्चा की गई थी। उस पर यह भी आरोप है कि उसने लड़के को बताया कि उसे छूने में उसे कितना आनंद आता है।

यह भी पढ़े एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, मत्स्य निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार

लड़के ने जांचकर्ताओं को बताया कि वह मैडिसन बर्गमैन से लगभग प्रतिदिन बात करता था। जब वह शीतकालीन अवकाश के दौरान उसके और अपनी मां के साथ आफ्टन आल्प्स में स्कीइंग करने गया था तो उसे उसका नंबर मिला। टीचर यात्रा के दौरान उसको नंबर देने के लिए सहमत हो गई। जिस महीने बर्गमैन स्कीइंग यात्रा पर गई थी उसी महीने उसकी अपने प्रेमी से सगाई हुई थी।

यह भी पढ़े 12 साल से लंबित वरासत पर बलिया DM सख्त : लेखपाल सस्पेंड, कानूनगो को प्रतिकूल प्रविष्टि

बर्गमैन के बैकपैक के अंदर लड़के के नाम वाला एक फ़ोल्डर मिला जिसमें कई हस्तलिखित नोट्स थे। अदालत के दस्तावेज़ों के अनुसार, छात्र ने पुलिस को बताया कि वह और बर्गमैन दिन भर एक-दूसरे को नोट्स लिखते थे। इनमें से अधिकांश में दोनों के एक-दूसरे को चूमने का उल्लेख था। बर्गमैन की गिरफ्तारी से तीन महीने से भी कम समय पहले जुलाई में शादी होने वाली थी। उसे 25,000 डॉलर (लगभग 21 लाख रुपये) के हस्ताक्षर वाले बांड पर रिहा कर दिया गया। स्कूल के प्रिंसिपल ने इस घटना पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि वे सभी इस खबर से परेशान हैं।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें बलिया में 8 दिसंबर से राष्ट्रीय कुश्ती, प्रतिभाग करेगी 28 राज्यों की टीमें
-परिवहन मंत्री ने किया शुभंकर एवं मोनोग्राम का अनावरण -पहली बार राष्ट्रीय विद्यालयी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा जनपद बलिया :...
प्राथमिक विद्यालय और सचिवालय पर चल रहे SIR गणना प्रपत्रों की प्रगति का बलिया DM ने लिया जायजा, दिए निर्देश
Ballia News : कच्ची दारू बनाने वाले चार गिरफ्तार
बलिया में नगर पालिका के सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म
JNCU BALLIA : कुलपति ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण
Ballia News : बलिया में टेंट कारोबारी की हत्या, बाइक में बांधकर गंगा नदी में फेंका शव
25 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना आज, पढ़ें दैनिक राशिफल