37 साल के एक्टर ने किया सुसाइड, मौत से टूटी दोस्त बोली, ‘काश मैं तुम्हें…’

37 साल के एक्टर ने किया सुसाइड, मौत से टूटी दोस्त बोली, ‘काश मैं तुम्हें…’

Matthew Byars Passed Away : नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी पॉपुलर वेब सीरीज के लिए चर्चित एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 'रियल हाउसवाइव्स' स्टार मैथ्यू बायर्स 37 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर से फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया। एक्टर के को-स्टार्स उनकी अचानक मौत से सदमे में है। सोशल मीडिया पर मैट बायर्स के दोस्त और साथी कलाकार शोक जता रहे हैं।


नहीं रहे मैट बायर्स (Matthew Byars Passed Away)
'द रियल हाउसवाइव्स ऑफ पोटोमैक' स्टार मैथ्यू बायर्स की अचानक मौत से हर कोई शॉक्ड हैं और फैंस को इस खबर से झटका लगा है। यूएस सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि मैरीलैंड के चीफ ऑफिस ऑफ मेडिकल एग्जामिनर के अनुसार, मैट ने 21 नवंबर, 2024 को सुसाइड किया है। शुरुआती जांच में मौत का कारण सुसाइड ही बताया जा रहा है। हालांकि अभी मैथ्यू बायर्स के सुसाइड के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

दोस्त की मौत से टूटा एक्ट्रेस का दिल
फेमस स्टार्स मेलिसा गॉर्ज और करेन ह्यूगर दोनों ही बायर्स के काफी करीबी दोस्त थे और उनकी अचानक दुनिया से से चले जाने से दोनों बुरी तरह से टूट गए हैं। एक्ट्रेस मेलिसा गॉर्ज ने अपने दोस्त की मौत पर सोशल मीडिया पर काफी दर्दभरा पोस्ट शेयर किया है। रियल हाउसवाइव्स ऑफ न्यू जर्सी की स्टार ने बायर्स के साथ अपनी पुरानों तस्वीरों से भरा एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'तुमने मुझे क्यों नहीं बताया मैट? मेरा दिल टूट गया है। तुम्हारा व्यक्तित्व संक्रामक था। तुम्हारे चुटकुले- तुम्हारे पास हमेशा होते थे। तुम्हें स्टैंड अप करना चाहिए था- मुझे पता है कि यह तुम्हारा सपना था। मेरा दिल दुखता है मैट। क्योंकि इस हफ्ते की शुरुआत में तुमने मुझे नहीं बताया। मुझे पता है कि जीवन मुश्किल था- मुझे पता है। मेरे लिए "ऑन डिस्प्ले" का पहला प्रदर्शन लाने के लिए धन्यवाद- तुम और मैं- हम वफादार हैं। वे हमारे जैसे नहीं बनते। काश मैं तुम्हें बचा पाती।'

यह भी पढ़े भीषण Road Accident : बारात से लौट रही माजदा की ट्रेलर से टक्कर , 17 लोगों की मौत

https://www.instagram.com/reel/DCrJqFERfOu/?igsh=YzljYTk1ODg3Zg==

दोस्त करेन ने दी श्रद्धांजलि
बायर्स के निधन पर दुख जताते हुए एक्ट्रेस करेन ह्यूगर ने कहा, 'मैं मैट को हमेशा एक उज्ज्वल, दयालु 17 साल के लड़के के तौर में याद रखूंगी, जिससे मैं कई साल पहले मिली थी। उसका सच्चा दिल और असीम ऊर्जा उसके आस-पास के सभी लोगों को उत्साहित करती थी। मैट एक दृढ़ निश्चयी और प्रेरित युवा व्यक्ति था, जिसका ह्यूगर परिवार के साथ गहरा रिश्ता था।'

बड़े बड़े स्टार्स ने जताया दुःख 

इस खबर के बाद से हॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। मैथ्यू बायर्स की उम्र मात्र 37 साल की थी। इसीलिए किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि वो इतनी कम उम्र में कुछ ऐसा कर सकते हैं। वहीँ अब सोशल मीडिया पर उनके साथ काम कर चुके उनके को स्टार पोस्ट शेयर कर अपना दुःख जता रहे हैं। मैट की खास दोस्त मेलिसा गोर्गा और करेन ह्यूगर उनके निधन से शॉक्ड हो गईं हैं। गोर्गा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'तुमने मुझे बताया क्यों नहीं मैट? मेरा दिल टूट गया है। इसके अलावा करेन ह्यूगर ने भी मैथ के निधन पर पोस्ट शेयर किया है। जिसमे उन्होंने लिखा, ‘मैं मैट को हमेशा 17 साल के एक ब्राइट और दयालु लड़के के तौर में याद रखूंगी, जिससे मैं कई साल पहले मिली थी। उसका सच्चा दिल और पॉजीटिव एनर्जी हमेशा उसके आस-पास के लोगों को मोटीवेट करती थी। मैट एक दृढ़ निश्चयी और प्रेरित व्यक्ति थे, जिसका ह्यूगर परिवार के साथ खास बॉन्ड था'।

'रियल हाउसवाइव्स' से हुए थे फेमस 

मैथ्यू बायर्स को असली पहचान इसी सीरीज से मिली थी। इनके किरदार को इस सीरीज में काफी प्यार मिला था। यह रिलीज नेटफ्लिक्स पर भी आई है जिसे वहां भी देखा जा सकता है। अब तक इसके नौ सीजन आ चुके हैं। 

Post Comments

Comments

Latest News

डांसर को गोद में बिठाकर अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता, वीडियो वायरल डांसर को गोद में बिठाकर अश्लीलता करते नजर आए भाजपा नेता, वीडियो वायरल
बलिया : सोशल मीडिया पर भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का एक अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।...
बलिया में हुई हर्ष फायरिंग का आरोपी सफाईकर्मी सस्पेंड
बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई, एसओजी सिपाही समेत चार सस्पेंड
15 May Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया : डम्पर से बचने के चक्कर में असंतुलित हुई कार, एक ही परिवार के चार लोग घायल
Ballia News : गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत, शव मिलते ही मचा कोहराम, इलाकाई पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
CISCE जोनल खो-खो टूर्नामेंट 2025 : सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया में सफल आयोजन, इन स्कूलों ने किया प्रतिभाग