शिक्षिका बर्खास्त, शिक्षक दम्पति की डिग्री संदिग्ध
On



बाराबंकी। जिले में बुधवार को तीन और शिक्षक फर्जी मिले हैं। इसमें एक तो पति-पत्नी है, जबकि एक शिक्षिका को बर्खास्त कर दिया है। देवा ब्लॉक के रानीगंज प्राथमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक मौसमी सिंह फर्जी डिग्री पर 10 वर्ष से नौकरी कर रही थी। वही, शिक्षक प्रमोद सिंह बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के प्रावि ककराहा पर कार्यरत है।
गोरखपुर बीएसए ने पत्र भेजकर जांच कराने के लिए कहा, यह भी बताया कि गोरखपुर में तैनात असली सहायक अध्यापक प्रमोद सिंह की डिग्री लेकर बाराबंकी में फर्जी तरीके से नौकरी कर रहा है। जबकि इसकी पत्नी विकास खंड बंकी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गदिया में तैनात अर्चना पांडे हैं, इसकी भी डिग्री संदिग्ध है, मूल प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है।
Tags: बाराबंकी

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Dec 2025 06:52:14
मेष अज्ञात भय सताएगा। फालतू के खर्चें होंगे। सर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है। प्रेम, संतान की स्थिति काफी बेहतर...



Comments