Good News : अगली सूचना तक बढ़ा इस ट्रेन का संचलन, देखें समय-सारिणी

Good News : अगली सूचना तक बढ़ा इस ट्रेन का संचलन, देखें समय-सारिणी


वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय में नई समय-सारिणी के अनुसार संशोधन किया जा रहा है। फलस्वरूप 02561 जयनगर-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 07 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक तथा 02562 नई दिल्ली-जयनगर दैनिक विशेष गाड़ी का संचलन 08 दिसम्बर, 2020 से अगली सूचना तक किया जायेगा। रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने को वे आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 

02561 जयनगर-नई दिल्ली दैनिक विशेष गाड़ी 07 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन जयनगर से 17.20 बजे प्रस्थान कर मधुबनी से 17.46 बजे, सकरी से 18.09 बजे, दरभंगा से 19.00 बजे, समस्तीपुर से 20.55 बजे, मुजफ्फरपुर से 21.50 बजे, हाजीपुर से 22.55 बजे, सोनपुर से 23.07 बजे, दूसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, सुरेमनपुर से 01.26 बजे, बलिया से 02.08 बजे, गाजीपुर सिटी से 03.05 बजे, औंड़िहार से 03.48 बजे, वाराणसी से 04.55 बजे, ज्ञानपुर रोड से 05.46 बजे, प्रयागराज से 07.25 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 09.40 बजे, अलीगढ़ से 13.10 बजे, तथा गाजियाबाद से 14.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 15.40 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में 02562 नई दिल्ली-जयनगर विशेष गाड़ी 08 दिसम्बर, 2020 से प्रतिदिन नई दिल्ली से 21.15 बजे प्रस्थान कर अलीगढ़ से 23.00 बजे, दूसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 02.40 बजे, प्रयागराज से 05.35 बजे, ज्ञानपुर रोड से  07.00 बजे, वाराणसी से 08.15 बजे, औंड़िहार से 08.52 बजे, गाजीपुर सिटी से 10.05 बजे, बलिया से 11.10 बजे, सुरेमनपुर से 11.55 बजे, छपरा से 12.55 बजे, सोनपुर से 14.00 बजे, हाजीपुर से 14.15 बजे, मुजफ्फरपुर से 15.30 बजे, समस्तीपुर से 17.00 बजे, दरभंगा से 17.50 बजे, सकरी से 18.11 बजे, तथा मधुबनी से 18.28 बजे छूटकर जयनगर 19.23 बजे पहुॅचेगी। इस गाड़ी की कोच संरचना पूर्ववत रहेगी। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

एडूलीडर्स यूपी और कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित होंगे बलिया बेसिक के चार सितारे एडूलीडर्स यूपी और कर्मयोगी सम्मान से सम्मानित होंगे बलिया बेसिक के चार सितारे
बलिया : शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब 300 शिक्षकों का सम्मान ग्रेटर नोएडा में किया जाएगा, जिसमें...
बार-बार घर से फरार हो रहीं दो लड़कियां, पढ़ें चर्चित प्रेम कहानी
अनुशासन में रहने के लिए कहने पर छात्र ने प्रधानाचार्य को पीटा !
छात्रा के पिता ने शिक्षिका को पीटा, वजह हैरान करने वाला
माध्यमिक विद्यालयों में होगी 40 साल की नियुक्तियों की जांच, विरोध में उतरा माशिसं
12 सितम्बर 2024 : क्या कहते हैं आपके सितारें, पढ़े दैनिक राशिफल
बलिया में कला उत्सव प्रतियोगिता, चमकें इन-इन स्कूलों के बच्चे