बलिया : शिक्षक पुत्री अनामिका सिंह को मिला राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान, खुशी की लहर




बलिया। दिल्ली से राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान लेकर लौटी शिक्षा क्षेत्र सोहांव के चितबड़ागांव टाउन विद्यालय पर कार्यरत शिक्षक कमलेश सिंह की बेटी अनामिका सिंह को शिक्षकों ने बधाई दी।
प्राथमिक विद्यालय चितबड़ागांव टाउन के प्रधानाध्यपक कमलेश सिंह की बेटी अनामिका सिंह शुरू से ही मेधावी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली स्थित हिंदी विकास संस्थान द्वारा आयोजित हिंदी ओलंपियाड में सनबीम बलिया में 10वीं की छात्रा अनामिका सिंह ने स्वर्ण पदक सहित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान प्राप्त किया है।
8 दिसंबर को दिल्ली स्थित तीन मूर्ति भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एनआईओएस की चेयरमैन डॉ सरोज शर्मा तथा प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं लेखक डॉ अजय तिवारी ने अनामिका को प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अनामिका की सफलता पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सोहांव लोकेश मिश्रा, अजय सिंह, पवन राय, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, अम्बरीष तिवारी, सुभाष सिंह, सत्यजीत राय, नीरज राय, शशि कांत, उमेश सिंह, जय प्रकाश चौबे, अभय सिंह, सुरेंद्र सिंह, सुनील तिवारी आदि ने बधाई दी।


Comments