बलिया : भरभरा कर गिरी कच्ची मकान, आंगन में सो रहा था परिवार

बलिया : भरभरा कर गिरी कच्ची मकान, आंगन में सो रहा था परिवार


बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत मिड्ढा गांव निवासी किस्मती देवी पत्नी बसावन गुप्ता की कच्ची मकान शनिवार की भोर में भरभरा कर गिर गयी। संयोग अच्छा रहा कि रात में बारिश नहीं हुई। इस कारण परिवार के सदस्य गर्मी के कारण आंगन में सो रहे थे, लिहाजा एक बड़ा हादसा टल गया। 

मिड्ढा गांव निवासी किस्मती देवी पत्नी बसावन गुप्ता ने बताया कि वह आवास के लिए प्रधान से लेकर उच्चाधिकारियों तक लगातार चक्कर लगाती रही। लेकिन उसे अब तक आवास नसीब नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि इस बार आवास की सूची में उसका नाम आया था, लेकिन कोरोना के चलते आवास की धनराशि नहीं मिल सकी। इससे पीड़ित का मकान नसीब नहीं हुआ।

Post Comments

Comments