बलिया बीएसए ने 15 प्रधानाध्यापकों को थमाया नोटिस, तीन दिन में जबाब तलब




बलिया। 01 से 25 अगस्त 2022 के मध्य मिड डे मील (MDM) का संचालन न करने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची बीएसए मनिराम सिंह ने जारी करते हुए सम्बंधित बीईओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।
बीएसए ने स्पष्ट लिखा है कि अधोहस्ताक्षरी द्वारा आईवीआरएस प्रणाली की समीक्षा के दौरान यह संज्ञान में आया है कि 01 से 25 अगस्त 2022 के मध्य मिड डे मील योजनान्तर्गत आपके शिक्षा क्षेत्र के कई विद्यालयों पर मिड डे मील योजना का संचालन नहीं हुआ है। ऐसे में आप तत्काल सम्बंधित विद्यालयों में मिड डे मील योजना का संचालन कराते हुए पूर्व में मिड डे मील योजना विद्यालय में संचालित न किये जाने के संदर्भ में संबन्धित प्रधानाध्यापक का तथ्यपरक स्पष्टीकरण प्राप्त कर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय को तीन दिवस में प्राप्त कराना सुनश्चित करें। समयान्तर्गत स्पष्टीकरण न प्राप्त होने की दशा मे संबन्धित के विरुद्ध कार्यवाही कर दी जायेगी।


Comments