मनुष्य के रूप में देव शक्ति के पुंज थे दत्तोपंत ठेंगड़ी जी : मस्त

मनुष्य के रूप में देव शक्ति के पुंज थे दत्तोपंत ठेंगड़ी जी : मस्त


बैरिया, बलिया। राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी मनुष्य के रूप में देव शक्ति के पुंज थे। शास्त्रों में ब्रहम ऋषि, राज ऋषि का वर्णन आया है। उनका पूरा जीवन राष्ट्र को समर्पित था। यह उद्गार बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के हैं। वे भोजापुर में अवस्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समारोह को बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि जिस समय देश में वामपंथ की चरम आंधी थी, उस समय केरल और बंगाल में आरएसएस को स्थापित कर सामाजिक क्षेत्र में काम किया था। भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ व स्वदेशी जागरण मंच जैसे संगठनों को खड़ा कर समाज में बनाने के लिए सार्थक प्रयास किया था। वामपंथियों के दबाव में कांग्रेस ने बैंकों व उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया था। उस समय ठेंगड़ी जी ने इसका पुरजोर विरोध किया था। कहा था कि यह निर्णय  भविष्य के लिए घातक होगा। उद्योग और बैंक में मजदूरीकरण व साझेदारी करण होना चाहिए। ठेगड़ी जी की मंशा के अनुसार ही हमारी सरकार काम कर रही है। इसके चलते पूरे संसार में भारत का कद बढ़ा है। मुझे राष्ट्र ऋषि के सानिध्य में कार्य करने का मौका मिला था।ठेगड़ी जी जैसा व्यक्ति हजारों वर्ष में कोई एक पैदा होता है।

विशिष्ट अतिथि भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रदेश मंत्री जयप्रकाश नारायण सिंह ने ठेगड़ी जी के बाल्यकाल से लेकर सामाजिक कार्यो की विस्तृत चर्चा की। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्रम् व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबन्धक जगदीश सिंह, अक्षय कुमार ठाकुर, प्रधानाचार्य राजेन्द्र पाण्डेय, सम्भाग निरीक्षक कन्हैया चौबे, डा. प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, मनोज तिवारी, अमित पाण्डेय, संजय सिंह, श्याम सुन्दर उपाध्याय, धर्मवीर उपाध्याय, श्रीभगवान यादव, डा दिवाकर तिवारी मौजूद रहे। अध्यक्षता आरएसएस के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी व संचालन आदित्य पराशर ने किया।


शिवदयाल पांडेय 'मनन'

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग बलिया में ARP परीक्षा का रिजल्ट जारी : 43 अभ्यर्थी पास, 15 दिसम्बर को होगी माइक्रो टीचिंग
बलिया : मुख्य विकास अधिकारी बलिया के निर्देश के क्रम में 08 2025 को राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज बलिया में...
प्रतिबंधित दवाओं की सूची जारी करने समेत इन विन्दुओं पर OCDUP ने उठाई आवाज
क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें 13 दिसम्बर का Rashifal
Ballia में 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार समापन
कोहरे का कहर : बलिया में बेकाबू बोलेरो ने मासूम को रौंदा
बलिया में ट्रक बना काल : बाइक सवार सवार भांजे की दर्दनाक मौत, मामी रेफर
Ballia News : परीक्षा देने के बहाने प्रेमी संग दुल्हन फरार, 10 दिन पहले हुई थी शादी