अध्यात्मिक पर्यटन केंद्र बनेगा बलिया का यह सप्रसिद्घ धर्मस्थल




बैरिया, बलिया। द्वाबा की मिट्टी में तप धुनी रमाने वाले सन्त महाराज बाबा की मठिया तिवारी के मिल्की को अध्यात्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जायेगा। इसके लिए भारत सरकार के पर्यटन विभाग ने पांच करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। टेंडर की प्रक्रिया चल रही है। वही भागड़ नाला का सुंदरीकरण करके इसके पानी को आचमन व पूजन योग्य बनाने के लिए जरूरी उपाय किए जाएंगे।
उक्त उद्गार भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के हैं, जो सोमवार की देर शाम महाराज बाबा की मठिया परिसर में सांसद निधि के 25 लाख रुपए की लागत से निर्मित सत्संग भवन के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि जनपद के सभी धार्मिक स्थलों पर सत्संग भवन का निर्माण कराया जाएगा। एक दर्जन से अधिक सत्संग भवन बन चुके हैं, जिसमें खपड़िया बाबा का आश्रम, सुदिष्ट बाबा, संतोष बाबा, नरहरि बाबा व भाला बाबा का मठिया शामिल है।
सांसद ने कहा कि जहां भी सत्संग भवन बना है, उसका स्थानीय लोग सत्संग, योगा, भजन, कीर्तन, प्रवचन व भागवत कथा के लिए उपयोग करें। इससे समाज व देश को शारीरिक, मानसिक सांस्कृतिक, धार्मिक व सामाजिक समृद्धि मिलती है। सांसद ने बैरिया के चिरैया मोड़ से चकगिरधर-बिंद के टोला के रास्ते सुरेमनपुर तक दो लैन की बाईपास सड़क और महाराज बाबा मठिया के पीछे भागड़ नाला पर नया पुल बनवाने की घोषणा करते हुए कहा इसके लिए डीपीआर बन रहा है। डीपीआर बनने के बाद धन स्वीकृत होगा। इस सड़क के बन जाने से रानीगंज बाजार में जाम की समस्या का समाधान हो जाएगा।
सांसद ने कहा कि इलाहाबाद-पटना जलमार्ग के बीच बलिया जनपद में छह टर्मिनल पानी के जहाजों को रोकने के लिए बनने वाले की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।नवंबर से काम लगेगा। बकुल्हा में रेलवे रेलवे वार्ड बनाने के लिए जमीन का सर्वे हो चुका है। इसका डीपीआर भी नवंबर में बनेगा। सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने आगामी 11 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह के सिताबदियारा आगमन पर क्षेत्र के लोगों से ऐतिहासिक स्वागत करने का आग्रह करते हुए भारी संख्या में लोगों के वहां पहुंचने का आग्रह किया।
कार्यक्रम को भाजपा के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, विजय बहादुर सिंह, अरविंद सिंह सेंगर, मदन सिंह, अश्वनी ओझा, शैलेश पासवान, दिलीप गुप्ता, ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह, श्याम उपाध्याय, निर्भय सिंह गहलोत, चकिया के पूर्व प्रधान अरुण सिंह, उप ब्लाक प्रमुख मुरलीछपरा सुशील कुमार पाण्डेय सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया। अध्यक्षता रत्नेश सिंह व संचालन प्रेम शंकर मिश्र ने किया। आगंतुकों के प्रति अंजनी उपाध्याय ने आभार व्यक्त किया।
शिवदयाल पांडेय मनन

Related Posts
Post Comments

Comments