बलिया : वायरल वीडियो की जांच पूरी, रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक पर लगे चार आरोप, बीएसए ने किया सस्पेंड

बलिया : वायरल वीडियो की जांच पूरी, रिपोर्ट में प्रधानाध्यापक पर लगे चार आरोप, बीएसए ने किया सस्पेंड


बलिया। शिक्षा क्षेत्र सीयर के कम्पोजिट विद्यालय समसुद्दीनपुर की रसोइया के साथ रोटी बनाते हुए छात्राओं की वायरल वीडियो मामले में बीएसए शिवनारायण सिंह ने प्रधानाध्यापक जयराम प्रसाद को सस्पेंड कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई जांच अधिकारी/खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा द्वारा प्रस्तुत आख्या के आधार पर की है।निलम्बन में बंशीधर श्रीवास्तव खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर को जांच अधिकारी नामित करते हुए बीएसए ने जांच रिपोर्ट 15 दिवस के अन्दर तलब किया है।निलम्बित प्रधानाध्यापक को ब्लाक संसाधन केन्द्र सीयर पर सम्बद्ध किया जाता है। निलम्बन अवधि में प्रावधानों के अनुसार इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि देय होगी।

लगे यह आरोप
1. टाइम एण्ड मोशन के अनुसार पदेन दायित्वों का निवर्हन नही करना।
2. मध्यान्ह भोजन हेतु जारी निर्देशों की अवहेलना करना।
3. छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही बरतना।
4. अपने मूल कर्तव्यों के प्रतिस्पेछाचारिता का आचरण करना।

Post Comments

Comments