सीयर में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न : ब्लाक प्रमुख, SDM, BDO और BEO ने बढ़ाया परिषदीय बच्चों का उत्साह

सीयर में ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न : ब्लाक प्रमुख, SDM, BDO और BEO ने बढ़ाया परिषदीय बच्चों का उत्साह

बलिया : शिक्षा क्षेत्र सीयर की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता शुक्रवार को अंग्रेजी माध्यम कम्पोजिट विद्यालय सरया डिहू भगत के प्रांगण में हुई। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आलोक कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख सीयर, निशांत उपाध्याय उपजिलाधिकारी बेल्थरा रोड, शिवाकांति वर्मा खंड विकास अधिकारी व कार्यक्रम अध्यक्ष सेवानिवृत अध्यापक इंद्रजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ ही ध्वजारोहण तथा सफ़ेद कबूतर उड़ाकर किया। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने अतिथियों का स्वागत, माल्यार्पण, बैच अलंकरण, स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम् से किया।

IMG-20241206-WA0012

खेल का शुभारम्भ पीएमश्री कम्पोजिट विद्यालय सोनाडीह की कक्षा 8 की छात्रा सलोनी (विगत वर्ष के राष्ट्रीय दौड़ की प्रतिभागी) ने मशाल लेकर दौड़ लगाकर किया, जिसे देखकर दर्शकों ने करतल ध्वनि से उसका स्वागत किया।दिन भर चले क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र सीयर के 15 न्याय पंचायतों के प्राथमिक/उच्च प्राथमिक वर्ग के लगभग 450 बच्चों ने दौड़ क्रमशः 50, 100, 200, 400 मीटर, खो-खो, कबड्डी, लम्बी कूद, ऊंची कूद, चक्का फेक, गोला फेक आदि प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। कम्पोजिट विद्यालय सरया डिहू भगत की बालिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, दहेज़ गीत आदि प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़े Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 

IMG-20241206-WA0015

यह भी पढ़े सावन की पहली सोमवारी पर शिवमय हुईं भृगुनगरी, बम-बम बोला बलिया

 

ओवर ऑल चैंपियन समसुद्दीन पुर तथा द्वितीय स्थान सोनाडीह न्याय पंचायत का रहा। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रथम, द्वितीय, तृतीय बालक-बालिकाओं को मेडल, प्रमाण पत्र व ओवरऑल विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देकर खंड शिक्षा अधिकारी ने सम्मानित करते हुए जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दिया।

 

IMG-20241206-WA0014

उपजिलाधिकारी सीयर ने खेल को खेल की भावना से खेलने की नसीहत के साथ खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। ब्लॉक प्रमुख सीयर ने आलोक कुमार सिंह विद्यालय के प्रांगण में इंटरलोकिंग व आरओ प्लांट अप्रैल 2025 से पूर्व लगाने की घोषणा की। बड़ी संख्या में शिक्षक प्रतिनिधि, शिक्षक, शिक्षिकाएं, अनुदेशक, व्यायाम शिक्षक, परिचारक व बच्चे उपस्थिति रहें। खंड शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता की सफलता पर मुख्य अतिथियों, अध्यापकों, मेजबान विद्यालय परिवार के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

IMG-20241206-WA0009

कार्यक्रम के दौरान राहुल कुमार सिंह, अजय त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा, कृष्णा नन्द सिंह, नन्द लाल यादव, राकेश सिंह, दानिश मोहसिन, जय प्रकाश यादव, आशुतोष तरुण पाण्डेय, दिलीप कुशवाहा, अशोक यादव, अवधेश कुमार, परशुराम यादव, कल्पनाथ, अखिलेश कुमार, राहुल गुप्ता, मीरा त्रिपाठी, सद्भावना सवेरा, नीलम सिंह, निर्भय नारायण यादव, कन्हैया गुप्ता आदि उपस्थित रहें। संचालन क्रमशः नन्द लाल शर्मा, प्रभाकर तिवारी व राजी कमाल पाशा ने संयुक्त रुप से किया।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम  Ballia News : सीआईएसएफ जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 
बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर दियर नई बस्ती बेयासी निवासी सीआईएसएफ जवान मोहम्मद हाफिज अंसारी का शव पहुंचते...
Road Accident में तीन युवकों की मौत मामले में पूर्व भाजपा विधायक ने दिया अल्टीमेटम
Ballia News : टुटवारी हत्याकांड के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस से नोंक-झोंक 
Flood in Ballia : बलिया में गंगा ने बजाई खतरे की घंटी
बलिया में स्कूल चलो अभियान : SDM और BEO की मौजूदगी में मुरलीछपरा में गूंजा एक भी बच्चा छूटेगा-संकल्प हमारा छूटेगा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : बलिया डीएम ने जारी किया निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण की समय-सारिणी
सुंदर दुल्हन का डोला मन : शादी के एक महीने बाद जीजा के साथ फरार