नम्बर प्लेट बदलकर बाइक चलाने में फंसे दो, तलाश में जुटी बलिया पुलिस
On



बैरिया, बलिया। कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नंबर प्लेट बदलकर वाहन चलाने वाले दो अभियुक्तों के खिलाफ बैरिया पुलिस ने धोखाधड़ी के अलावा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उक्त वाहन मंगलवार को सघन चेकिंग के दौरान चिरैया मोड़ से बरामद की गई थी। बुधवार को आरटीओ कार्यालय से रिपोर्ट आने के बाद बैरिया पुलिस ने गुरुवार को यह कार्रवाई की।
बैरिया प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी चिरैया मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे, तभी रेवती की तरफ से आ रही बजाज एक्ससीडी नंबर यूपी 60 एल 1717 को रोक कर जांच की गई। मोबाइल एप से जांच में वाहन संदिग्ध पाई गई। बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस ने इसकी रिपोर्ट आरटीओ कार्यालय बलिया को भेजी। आरटीओ कार्यालय से जांच रिपोर्ट आने के बाद बाइक पर सवार जमालपुर निवासी प्रशांत कुमार सिंह पुत्र बसंत सिंह व बाइक स्वामी राजेश सिंह पुत्र पदुमदेव सिंह के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471 दर्ज करते हुए वाहन को सीज कर लिया है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments
Latest News
31 Aug 2025 10:14:00
Transfer List of Ballia Police : पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने एक महिला उपनिरीक्षक के साथ ही 14 उप निरीक्षकों...
Comments