NO WORK NO PAY : बलिया बीएसए की बड़ी कार्रवाई, कटा 201 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का वेतन
बलिया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा निरीक्षण ऐप के माध्यम से जनपदीय टास्क फोर्स एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा प्रत्येक माह विद्यालयों के निरीक्षण के निर्देशानुसार 22.08.2021 से 22.09.2021 तक निरीक्षण में बिना किसी अवकाश के अनुपस्थित मिले 202 अध्यापकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों, शिक्षामित्र, अनुदेशक का अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय की कटौती बीएसए शिवनारायण सिंह ने किया है। साथ ही निर्देशित किया है कि सम्बंधित अपना स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह के अन्दर प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में NO WORK NO PAY के आधार पर अपनी वेतन मानदेय कटौती के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे। अन्य तकनीकी कारणों से कार्यवाही प्रदर्शित होने की दशा में निरीक्षणकर्ता / खण्ड शिक्षा अधिकारी साक्ष्यों सहित उक्तवत प्रकरण में आख्या प्रस्तुत करेंगे।
Comments